Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के बीच मतभेद की खबरें अक्सर आती रहती हैं और मुख्यमंत्री पद के लिए दोनों के बीच खींचतान किसी से छुपी नहीं है. लेकिन अब उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि भूपेश बघेल ही हमारे कप्तान हैं और उन्हें ही पहला मौका उन्हें राज्य की कमान संभालने के लिए मिलना चाहिए.
भूपेश बघेल द्वारा बनेंगे मुख्यमंत्री-खड़गे
बता दें हाल ही में जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि आप छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनवाइए और हम भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाएंगे. उसके बाद इस चर्चा को बल मिला कि अगर कांग्रेस दोबारा छत्तीसगढ़ में जीतती है तो भूपेश बघेल रिपीट किया जाएगा और टीएस सिंह देव का पत्ता फिर एक बार मुख्यमंत्री के पद से कट जाएगा.
ये भी पढ़ें:MP Assembly Election: चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को थमाया नोटिस,PM मोदी पर की थी ये टिप्पणी
भूपेश बघेल हैं हमारे कप्तान
मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान के बाद जब टीएस सिंह देव से इसके बारे में सवाल पूछा गया तो सिंह देव ने कहा भूपेश बघेल हमारे कप्तान है अगर हमें राज्य में जीत मिलती है तो सबसे पहले ट्रॉफी नहीं मिलनी चाहिए और उसके बाद में किसी और के नाम का विचार होना चाहिए.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें