MCD Election Result 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चल रही मतगणना में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को हरकारा 134 सीटें जीत लीं हैं और 3 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है.वहीं भाजपा को
104 सीटों पर विजय मिल चुकी है. कांग्रेस 9 वार्ड पर अभी तक अपनी जीत दर्ज करा चुकी है. 3 निर्दलीय ने भी जीत हासिल की है.
अरविंद केजरीवाल ने जनता का जताया आभार
अरविंद चुनाव मिली जीत पर दिल्ली की जनता का आभार जताया और कहा कि दिन रात मेहनत करके दिल्ली को अच्छा बनाएंगे. उन्होने आगे कहा कि हम सब को मिलकर काम करना है इस अवसर प्रधानमंत्री का भी उन्होंने आशीर्वाद मांगा.
सतेंद्र जैन के सभी वार्डों में भाजपा की हुई जीत
मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में भाजपा ने तीनों सीटें सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग जीत ली हैं. सत्येंद्र जैन के जेल में बन्द होने की वजह से बाद आप को शकूरबस्ती में ये झटका लगा है.
आदेश गुप्ता की विधानसभा पर चली झाड़ू
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की विधानसभा पर 4 वार्डों में से 3 वार्डों पर आप ने जीत दर्ज की है.
मनीष सिसोदिया के गढ़ में भाजपा हुई हावी
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के गढ़ में भाजपा ने 4 में से 3 सीटें जीत ली हैं.मनीष सिसोदिया को विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाले रवि नेगी ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में पटपड़गंज विधानसभा के विनोद नगर वार्ड से जीत दर्ज की है.
कैलाश गहलोत के क्षेत्र में नहीं चला AAP का जादू
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के क्षेत्र में भी आप प्रदर्शन खराब रहा है. नजफगढ़ विधानसभा के 4 वार्डों में से 3 को भाजपा ने जीत लिया है. मात्र 1 सीट आप के हाथ लगी है.
ये भी पढें : Solar Panel: फ्री में सोलर पैनल लगा रही है सरकार, ऐसे करें आवेदन और बिजली बिल से पाएं छुटकारा