Health gadgets: जिस तरह चीन में लगातार कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.उससे भारत में भी लोग डरे हुए हैं. चीन और दूसरे देशों से लौटे कई लोगों में कोरोना के नए वायरस की पुष्टि भी हो चुकी है. जब से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, इसके बाद भारत में भी कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट बीएफ.7 और एक्सबीबी.1.5 के मामले सामने आ चुके हैं.
ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट भी भारत में अलर्ट को देखते हुए आने वाले दिनों में कोविड केस बढ़ने की आशंका जता रहे हैं. हालांकि, कोरोना से डरकर नहीं सिर्फ सावधान रहकर ही बचा जा सकता है. मास्क, सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आज हम आपको कुछ ऐसे हेल्थ गैजेट्स के बारे में बताएंगे जो आपको कोविड के खतरे से दूर रखेंगे.
डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर-
हमारे घर के बड़े लोगों को अक्सर ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या होती हैं, उन्हें घर में डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर जरूर रखना चाहिए. अगर आपका कोई अपना कोविड संक्रमित हो जाता है तो आप ब्लड प्रेशर के साथ कई चीजों पर नजर रखनी जरूरी है.जिससे हालात बेकाबू होने से पहले ही आप अलर्ट हो जाएं.
पल्स ऑक्सीमीटर-
कोविड संक्रमण के बाद मरीज का ऑक्सीजन लेवल तेजी से कम होने लगता है. लेकिन अगर हम अपने घर पर पल्स ऑक्सीमीटर रखेंगे तो ये हमें ऑक्सीजन लेवल के बारे में बताता रहेगा. जिससे हमें हॉस्पिटल जाने की नौबत नहीं आएगी. ऑक्सीजन का स्तर कम होने से मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है.लेकिन इस गैजेट के जरिए आप ऑक्सीजन मॉनीटर कर सकते हैं.
नेबुलाइजर-
कोविड में मरीजों को सर्दी-जुकाम, गले में खराश होती है. लेकिन अगर आप स्टीम लेते हैं तो आपको इससे राहत मिलती है.नेबुलाइजर से फेफड़ों में कन्जेशन में आराम मिलती है.साथ ही पीड़ित को कफ और कोल्ड से भी आराम मिल जाता है.
यूवी-सी सैनिटाइजर-
ये गैजेट भी आपको कोरोना से बचाने में मददगार है.यूवी-सी सैनिटाइजर मशीन के जरिए आप अपना लैपटॉप, मोबाइल फोन या अन्य किसी भी गैजेट को कीटाणुरहित बना सकते हैं.
इन्फ्रारेड थर्मामीटर-
इन्फ्रारेड थर्मामीटर के जरिए हम निश्चित समय के अंतराल में बार बार टेंपरेचर चेक कर सकते हैंइससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहती है. यानी पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में पूरा परिवार आने से बच जाता है.
ये भी पढ़ें : Health Tips: सर्दियों में वायल इंफेक्शन को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम