10 जनवरी साल 1974 में जन्में रितिक रोशन(Hrithik Roshan) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं.उन जन्मदिन पर आइएजानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से-
रितिक रोशन से जुड़े दिलचस्प किस्से –
रितिक को बचपन में हकलाने की समस्या थे. जब स्कूल में मौखिक परीक्षा होती थी,तब रितिक बहाने बनाकर स्कूल नहीं जाते थे. स्पीच थैरेपी के जरिये उन्होंने अपनी इस समस्या पर छूटकारा पाई.
अभिनेता रितिक रोशन का परिवार फिल्मों से जुड़ा है. उनके दादा रोशन संगीतकार थे. पिता राकेश रोशन अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं. चाचा राजेश रोशन संगीतकार हैं. नाना जे. ओमप्रकाश फिल्म निर्माता और निर्देशक थे.
अभिनेता रितिक रोशन पहली बार परदे पर 1980 में रिलीज हुई फिल्म “आशा” में नजर आए थे. यह फिल्म उनके नाना ने बनाई थी और उस समय रितिक मात्र 6 वर्ष के थे.
अभिनेता रितिक रोशन को उनके नाना और पिता अपनी फिल्मों के लिए भाग्यशाली मानते थे, इसलिए रितिक बतौर बाल कलाकार छोटे-मोटे रोल किया करते थे.
एक्टर धर्मेन्द्र के रितिक रोशन बहुत बड़े फैन हैं. बचपन में अपने वॉर्डरोब में उन्होंने धर्मेन्द्र का पोस्टर लगा रखा था. ब्रेन सर्जरी के बाद सबसे पहले उन्होंने धर्मेन्द्र से ही फोन पर बात की थी.
अभिनेता रितिक रोशन लड़कियों में बेहद लोकप्रिय हैं. एक बार तो वैलेंटाइन डे पर उन्हें 30 हजार शादी के प्रस्ताव मिले थे.
अभिनेता रितिक रोशन के दो अंगूठों के कारण “कोई मिल गया” में जादू नामक एलियन के भी दो अंगूठे दिखाए गए थे.
अभिनेता रितिक रोशन बेहद दुबले थे और सलमान खान के कहने पर उन्होंने जिम जाकर शरीर पर ध्यान दिया.
ये भी पढ़ें::तुनिशा ने मौत से 15 मिनट पहले इस व्यक्ति को किया था वीडियो कॉल, जानें कौन