Divya Dutta:25 सितम्बर सन् 1977 को पंजाब के लुधियाना में जन्मी दिव्या दत्ता (Divya Dutta) जब महज 7 साल की थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी.साइड रोल निभाने से लेकर फिल्म की “स्टार” बनने तक, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने बॉलीवुड में और अपने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है.
वीर-जारा,भाग मिल्खा भाग, दिल्ली 6 जैसी तमाम फिल्मों में दमदार अभिनय से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक छवि बनाई है. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी जीतें. तो आइए जानते हैं किन संघर्षों के बाद दिव्या दत्ता ने शुरू किया अपना फिल्मी सफर-
लुधियाना में रहने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल और बंगाली सहित कई भाषाओं में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. दिव्या को फिल्म इरादा के लिए 2018 में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर अब तक जी सिने अवॉर्ड, आईफा अवॉर्ड सहित अन्य कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
सन् 1977 में दिव्या का जन्म लुधियाना शहर में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. दिव्या जब 7 साल की थीं तब उनके सिर से पिता का साया छिन गया था. पिता के गुजरने के बाद दिव्या की मां ने ही अकेले उनको संभाला था.
मुंबई आने से पहले, दिव्या दत्ता ने पंजाब में लोकल टीवी ऐड के लिए मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई थी. साल 1994 में वह मुंबई आ गईं और महज 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर ली. उनकी पहली फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना थी. बताया जाता है कि इसे उत्तर प्रदेश में टैक्स छूट दी गई थी.
इसके बाद अभिनेत्री ने साल 1995 के नाटक वीरगति में मुख्य किरदार निभाया था. दिव्या दत्ता को ज्यादातर उनके द्वारा निभाए गए सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता है. उन्होंने हिन्दी, पंजाबी के अलावा अंग्रेजी और मलयालम फिल्में भी की हैं.
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो छोटी थीं और साल 1984 में पंजाब में सिख दंगे हुए थे तक वो बहुत डर गई थीं. वो उस दौर को आज भी भूल नहीं पाई.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिव्या दत्ता ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से 2005 में सगाई की थी, लेकिन जल्द ही ये टूट गई थी. इसके बाद से उन्होंने शादी को लेकर कुछ नहीं सोचा. 45 साल की होकर भी वो आज तक कुंवारी हैं.
ये भी पढ़ें: Winter pasta recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं बिल्कुल रेस्टोरेंट स्टाइल टोमैटो गार्लिक पास्ता, जानें रेसिपी