Amisha Patel : इन दिनों देश में चारों तरफ केवल ‘गदर 2‘ के ही चर्चे सुनाई पड़ रहे हैं. दर्शक इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की केमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. इस मूवी ने अपने पावरफुल स्टोरी और जबरदस्त अभिनय के दम पर एक सप्ताह के भीतर ही 300 करोड़ से अधिक कि कमाई कर ली है. लेकिन सकीना के किरदार से सबके दिलों पर राज करने वाली अमीषा पटेल को आज भी कुछ बातों को लेकर मलाल है. बता दें, सकीना ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है जिसे सुनकर चौंक जाएंगे आप. तो चलिए बिना देर किए पूरी खबर जानते हैं
आपने कई बार ऐसी खबरें सुना होगा जिसमें कोई हीरो या हीरोइन किसी मूवी को करने से इंकार कर देते हैं यानी उस फिल्म को करने का ऑफर एक्सेप्ट नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी. लेकिन कभी-कभी इसके विपरित वे फिल्म हिट हो जाती है जिस वजह से उन्हें बाद में काफी पछतावा होता है. कुछ ऐसा ही अमीषा पटेल के साथ भी हुआ था.
कुछ फिल्मों को नहीं करने का है पछतावा
वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ में अभिनय करने के बाद उन्हें कई हिट फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने उन सबको ठुकरा दिया, जिसका आज भी उन्हें अफसोस है. अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आज भी उन्हें कुछ फिल्मों को न करने का पछतावा है. अगर वो उस समय उन फिल्मों को नहीं रिजेक्ट करती तो आज उनका करियर आसमान छू रहा होता.
ये भी पढ़ें : Gadar 2 vs OMG 2 Collection : गदर 2 ने अक्षय कुमार के ओएमजी 2 का किया बुरा हाल, जानें कलेक्शन
शाहरुख से लेकर संजय दत्त के फिल्मों को किया इंकार
एक समय था जब अमीषा पटेल की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी जिस कारण उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे. लेकिन उन्होंने किसी कारण वश उसे करने से इंकार कर दिया. “अमीषा पटेल बताती है कि कई फिल्मों को डेट्स के कारण मैंने रिजेक्ट किया, जिसका मुझे कोई अफसोस नहीं है. इसके अलावा मुझे चलते-चलते, मुन्नाभाई और तेरे नाम… जैसी फिल्में भी ऑफर किए गए लेकिन मैं पहले से ही दुसरे फिल्म को साइन कर चुकी थी जिस वजह से मैं उन्हें नहीं कर पाई. साथ ही उन्होंने कहा कि वहां एक ही अमीषा थी जो हर जगह काम नहीं कर सकती”
Amisha Patel : ये फिल्में हुई थी हिट
अमीषा पटेल ने उस समय शाहरुख खान से लेकर संजय दत्त जैसे अभिनेता के साथ काम करने से इंकार किया था. बता दें, अमीषा को मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त के साथ अभिनय करने का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया, जिस कारण ये फिल्म ग्रेसी सिंह को मिली. इसके अलावा चलते-चलते’ में शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी ने रोमांस का तड़का लगाया जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही. उन्होंने सलमान खान की मूवी ‘तेरे नाम’ को भी रिजेक्ट किया था जिसके बाद इस फिल्म में जूही चावला बतौर अभिनेत्री की भूमिका में काम करती है. ये तीनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें