Google Jobs: हर किसी का सपना होता है कि वह किसी ऐसे संस्थान में काम करें. जहां उसे अच्छी सैलरी ऑफर की जाए. हालांकि, इन सब में गूगल सबसे ऊपर आता है. अब गूगल में जॉब करना लोगों का सपना तो है और गूगल लोगों को सैलरी भी अच्छी देता है. लेकिन कुछ ऐसी बातें होती है जो लोग इंटरव्यू के दौरान गलतियां कर बैठते हैं. जिसकी वजह से उनके हाथ से नौकरी निकल जाती है. अगर आप भी गूगल में नौकरी करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ खास बातों का जरूर ख्याल रखें.
यहां से चेक करें जॉब
• गूगल में नौकरी करने के लिए आप गूगल की ऑफिशल वेबसाइट google.com पर हमेशा अपडेट रह सकते हैं.
• यहां www.google.com/about/careers/applications से भी चेक कर सकते है.
मिलती है ये सुविधाएं
• गूगल में काम करने वाले सभी एंप्लॉई को मेडिकल इंश्योरेंस और नियमित बोनस के साथ छुट्टी के लिए पर्याप्त समय और पार्टनर टाइम वर्क के अलावा चार हफ्ते कहीं घूमने के लिए भी फैसिलिटी दी जाती है.
इन बातों का रखें ख्याल
• गूगल हो या कोई और कंपनी में अब जॉब करने के लिए जब अपना रिज्यूम सेंड करें तो उसे अच्छी तरीके से चेक करके किए गए वर्क के अनुसार ही सेंड करें.
• इंटरव्यू टाइम शेड्यूल से पहले ही ऑफिस पहुंचकर अपने आप को मेंटेन कर लें.
• इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का जवाब कॉन्फिडेंस से दें ताकि कॉन्फिडेंस में कोई कमी नजर ना आए.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir में पुजारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई