शिक्षाGoogle ने ऑफर किया 80,000 रुपए के साथ विंटर...

Google ने ऑफर किया 80,000 रुपए के साथ विंटर इंटर्नशिप, यहां से करें आवेदन

-

होमशिक्षाGoogle ने ऑफर किया 80,000 रुपए के साथ विंटर इंटर्नशिप, यहां से करें आवेदन

Google ने ऑफर किया 80,000 रुपए के साथ विंटर इंटर्नशिप, यहां से करें आवेदन

Published Date :

Follow Us On :

अगर आप अपने करियर की शुरुआत दुनिया की जानी-मानी तकनीकी दिग्गज कंपनी के साथ करना चाहते हैं. तो गूगल (Google) की ओर से एक इंटर्नशिप का मौका मिल रहा है, जो आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. हर कंपनियों की तरह गूगल भी कुछ नए और काबिल लोगों की तलाश कर रहा है ऐसे में इंटर्नशिप (Google internship) के माध्यम से आप गूगल में अच्छी सैलरी के साथ काम करने का मौका भी पा सकते हैं. तो आईए जानते हैं क्या है इंटर्नशिप और कैसे करें आवेदन ?

Google

क्या है ये इंटर्नशिप ?

Google के इस इंटर्नशिप के तहत सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के रूप में कंपनी के में प्रोडक्ट और सर्विसेज को समझने का मौका मिलेगा साथ में उन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. जो गूगल की तकनीकी पावर है. दरअसल, गूगल इस इंटर्नशिप के तहत इंजीनियरिंग फंक्शन के जरूरी कार्यों के योगदान के लिए अवसर दे रहा है. जिसमें आपके कार्यों को सर्च क्वालिटी के साथ नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी को विकसित करने का मौका मिलेगा.

यहां से करें आवेदन

• आवेदन करने के लिए आपको एक लेटेस्ट कब यानी बायोडाटा और एक अनौपचारिक या आधिकारिक अंग्रेजी ट्रांसक्रिप्ट तैयार करना होगा.

• अब आपको एप्लीकेशन पेज पर जाकर दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.

• जहां रिज्यूम क्षेत्र में आपको अपनी कब या बायोडाटा सबमिट करना होगा

• अब आपको हायर एजुकेशन क्षेत्र को सेलेक्ट करके अपनी कोडिंग भाषा का चयन करना होगा.

• इसके अलावा आपको वर्तमान में अनौपचारिक या अधिकारी की इंग्लिश ट्रांस स्क्रिप्ट को अपलोड करना होगा.

• इस आवेदन के लिए 1 अक्टूबर 2023 तक अंतिम तिथि रखी गई है.

• आप अपने पसंद के मुताबिक अपना वर्कप्लेस कर्नाटक, तेलंगाना, बेंगलुरु या फिर हैदराबाद चुन सकते हैं.

यहां से करें आवेदन: https://cse.noticebard.com/internships/google-winter-internship-2024/

ये योग्यता होनी चाहिए

आवेदन करने के लिए आपके पास सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से संबंधित तकनीकी क्षेत्र का अध्ययन और स्नातक या फिर मास्टर डिग्री कार्यक्रम में नामांकन के साथ-साथ सॉफ्टवेयर विकास का भी अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा एक या एक से अधिक भाषण में कोडिंग की भी समझ होनी चाहिए. जैसे (Python, C, C++, JavaScript, Java)

कितनी मिलेगी सैलरी ?

• चयनित उम्मीदवारों को 83,947 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

• नौकरी के लिए हैदराबाद और बैगलोर विकल्प है.

• आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2023 है.

• इस इंटर्नशिप की अवधि फुल टाइम 6 महीने की है.

ये भी पढ़े: Indian Coast Guard Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड में 350 पदों पर निकली भर्ती, 10 वीं पास भी करें ,इस सीधे लिंक से अप्लाई

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you