CSIR UGC NET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET Exam )के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह पंजीकरण दिसंबर 2022 और जून 2023 सेशन के लिए शुरू किया गया है. ऐसे के जो भी उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीएसआईआर के आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
ये है फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
जारी अधिसूचना के अनुसार, सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 तक है. वही उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक खुली रहेगी. ऐसे में जिन अभ्यर्थी के फॉर्म में किसी प्रकार की दिक्कतें आती हैं तो वे 18 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा बता दे परीक्षा का आयोजन 6, 7 और 8 जून 2023 के दिन किया जाएगा.
यहां पढ़ें पूरी डिटेल
CSIR UGC NET Exam 2023: ऐसे करें आवेदन
- वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज ओपन होने के बाद CSIR UGC NET Exam वाले लिंक पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा. तथा वहां कैंडिडेट्स अपना लॉगिन डिटेल्स डालें और सब्मिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा. जिसमें जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान कर दें.
- इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद भविष्य के संदर्भ में फॉर्म की हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें.
CSIR UGC NET Exam 2023: 180 मिनट की होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा साीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. वहीं, एग्जाम में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. यह परीक्षा 180 मिनट की होगी. इसके अलावा अगर आप एग्जाम से जुड़ी और अधिक डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: AIESL Recruitment 2023 : एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 20 मार्च से पहले कर दें आवेदन