Insurance Claims Rejected: अक्सर बीमा कंपनियां अपने पॉलिसी होल्डर के क्लेम को जानकारी देते हैं. जिसकी वजह से पॉलिसी होल्डर को काफी नाराजगी होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या होता है. आपको बता दें कि इसके पीछे का मुख्य कारण मौजूदा हेल्थ कंडीशन का खुलासा न करना बीमा कंपनियों के दो को स्वीकार करने का मुख्य कारण बताया जाता है. वहीं पॉलिसीबाजार ने अप्रैल 2023 में एक डेटा शेयर किया है.
ये बीमारियां नहीं बताते लोग
बता दें कि, 25 से 30% हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम इसीलिए खारिज हो जाते हैं. क्योंकि पॉलिसी लेते समय लोग डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर जैसी कंडीशन की बीमारियों को नहीं बताते हैं. जबकि 25% ऐसे होते हैं जो पॉलिसी लेने वाले शख्स टर्म एंड कंडीशनल को सही ढंग से पढ़ते नहीं है. वहीं 16% ऐसे लोग है जिनका पॉलिसी क्लेम इसलिए खारिज कर दिया जाता है क्योंकि पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दे पाते हैं.
ये भी पढ़ें: 10 हजार रुपए की लागत से शुरू करें महीने का ₹60 हजार कमाई वाला ये बिजनेस, पूरे साल चलेगा धंधा
बाहरी इलाज
दरअसल, पॉलिसी क्लेम के रिजेक्ट होने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी होता है कि, लोग आमतौर पर काम वैल्यू वाले खर्च के लिए बाहर से इलाज कर लेते हैं और अधिक बीमारी में खर्च होने वाली रकम को लेकर बीमा के पीछे पड़ जाते हैं. जिसकी वजह से उनकी क्लेम को खारिज कर दिया जाता है.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें