Xiaomi EV: अभी तक चीन की कम्पनी Xiaomi मोबाइल, टीवी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ही बना रही थी. लेकिन अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को पेश करने वाली है. जी हां ! आपने बिलकुल सही सुना- Xiaomi अब बिलकुल मोबाइल की तरह ही एडवांस फीचर्स वाली कार लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार (Xiaomi MS11 ) के लॉन्च होने से पहले ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं शाओमी की इलेक्ट्रिक कार की खूबियों के बारे में…
Xiaomi EV: कैसा है लुक और फीचर्स
सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीरों की देखकर यह पता चलता है कि इस कार को कई कारों के डिजाइन से प्रेरित होकर डिज़ाइन किया गया है. पहली नजर में यह कार बिलकुल बीवाईडी की सील जैसी लग रही है. साथ ही इस कार में एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं. इसके अलावा कार ड्यूल टोन स्कीम के साथ दिखाई दे रही है.
वहीं, कार को डिजाइन करते वक्त एयरोडाइनैमिक्स का भी ध्याान रखा गया है. जिससे कार की रेंज बेहतर होने की उम्मीद है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार में कम्पनी मोबाइल की तरह ही एडवांस फीचर्स एड करेगी. इसके अलावा कम्पनी के तरफ से इस कार के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
क्या होगा इस कार का नाम
लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि, शाओमी की इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम एमएस11 (Xiaomi MS11 ) है. बता दे कि कंपनी ने साल 2021 में ही इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में आने का एलान किया था. साथ ही कंपनी ने बताया था कि आने वाले 10 सालों में ऑटो इंडस्ट्री में 10 बिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी.
चीन में होगी पेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को कई बार चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. साथ ही कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च कर सकती है. जिसके बाद यह अन्य देशी में लॉन्च किया जायेगा.
ये भी पढ़ें : Suzuki Fronx: जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही मारुति फ्रैंक्स, मात्र 11 हजार में करें बुकिंग