ऑटोUber पर सस्ते में बुक करना है कैब, तो...

Uber पर सस्ते में बुक करना है कैब, तो करना होगा ये छोटा सा काम, जानें कैसे

-

होमऑटोUber पर सस्ते में बुक करना है कैब, तो करना होगा ये छोटा सा काम, जानें कैसे

Uber पर सस्ते में बुक करना है कैब, तो करना होगा ये छोटा सा काम, जानें कैसे

Published Date :

Follow Us On :

आजकल लोग ऑफिस से घर या घर से ऑफिस जाने के लिए खासकर उबर (Uber) का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ऊपर से सफर करने के लिए अधिक किराया लग जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि उबर ने भारत में एक नया फीचर रोल आउट किया है. अगर आप अपने दोस्तों के साथ उबर से घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं तो यह फीचर बेहद किफायदी साबित हो सकता है. इस फीचर को कंपनी ने “Group Ride” नाम दिया है. कंपनी का दावा है कि अगर ग्राहक ग्रुप राइट के विकल्प को चुनकर यात्रा करें तो उसे 30% की बचत हो सकती है.

क्या है Group Ride फीचर?

दरअसल, अगर आप एक ही डेस्टिनेशन पर और आपका दोस्त भी इस ऑफिस या डेस्टिनेशन पर जाना चाहता है, तो आप दोनों एक कैब बुक कर उसे शेयर कर सकते हैं. अगर आपका पिकअप अलग है और उसे व्यक्ति का पिकअप अलग है तब पर भी यह फीचर काम करेगा. आप जिस ग्रुप राइट को सिलेक्ट करते हैं उसे मैसेजिंग एप के जरिए अपने दोस्त तक शेयर कर दें. इससे आपके दोस्त को काफी मदद मिलेगी और वह ग्रुप राइट फीचर शुरू करने के बाद पिकअप का लोकेशन डाल सकता है.

ये भी पढ़े : Bharat NCAP: अब दुनियाभर में भारत की गाड़ियां करेंगी राज, नितिन गडकरी ने शुरू किया भारत में गाड़ियों का Crash Test

कैसे बुक करें ग्रुप राइड?

• पहले आप अपने मोबाइल फोन में उबर ऐप को ओपन करके सर्विस पर क्लिक कर लें.

• यहां आपको ग्रुप राइट का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप जैसे ही उसे पर क्लिक करते हैं तो आप अपना लोकेशन जोड़ सकते हैं.

• इस फीचर में लोकेशन डालने के बाद आप अपने दोस्तों को ऐड ऑप्शन के जरिए जोड़ लें.

• इसके बाद आपको एक लिंक प्राप्त होगा और आप उसे लिंक को ग्रुप में यात्रा करने वाले लोगों को भेज दें.

• उसे लिंक में दोस्तों को अपने आप पिकअप लिंक लोकेशन प्राप्त हो जाएगा.

• इसके बाद कैब ड्राइवर अपने आप लोकेशन पर पहुंचकर दोस्तों को पिकअप कर राइड शुरू कर देगा.

30% तक की हो सकती है बचत

अगर आप ग्रुप राइट के ऑप्शन को चुनकर यात्रा करते हैं, तो आपको 30% की बचत हो सकती हैं. इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ किसी भी राइट का मजा ले सकते हैं. खास बात ये है कि, की यात्रा करने के लिए आपको अधिक कैब बुक करने की जरूरत नहीं है. कंपनी की ओर से कहा गया की सवारी कर रहे ड्राइवर को भी कमाई करने में कोई समस्या नहीं आएगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you