TVS X : बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड को देखते हुए कंपनियां अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए से आय दिन कोई न कोई व्हीकल लॉन्च करते रहती है. वहीं, ग्राहकों में लॉन्ग टाइम टिके रहने के लिए कुछ एडवांस फीचर्स का भी इस्तेमाल करती है. इसके साथ ही ग्राहकों में बढ़ते माइलेज की समस्या को देखते हुए भी तेजी से काम किया जा रहा है. जी हां! बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत के कारण लोगों के बीच फीचर्स और परफार्मेंस से ज्यादा रेंज की डिमांड है. जिसे कंपनियां कहीं न कहीं पूरा भी कर रही है.
मौजुदा समय में देश में कई कंपनियों ने जबरदस्त रेंज के साथ अपने व्हीकल को पेश किया है. इसी में एक नाम TVS X Electric Scooter का भी नाम शामिल है. दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने इस स्कूटर में 140KM की रेंज ऑफर किया है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.
स्पोर्टी लुक से जीत लिया महफिल
आपको बता दें, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में TVS X Electric Scooter कंपनी की दूसरी पेशकश है. हालांकि, परफार्मेंस में ये पहले नंबर पर आता है. एक्स को स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया गया है जोकि युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. स्कूटर के बॉडीवॉर्क में कट और नुकीले पैनल इसके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है.
ये भी पढे़ : महज ₹1.96 लाख में खरीदकर घर ले जाएं चमचमाती Tata Nexon कार, घरवाले देखकर हो जायेंगे खुश
1 वेरिएंट में आता है TVS X
TVS X स्कूटर एक वेरिएंट और 1 रंग में आता है. घरेलू बाजार में इसकी कीमत 2.27 लाख रूपये रखी गई है. बात करें इसके माइलेज की तो आपको बता दें, ये 140 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है. और इसका टॉप स्पीड 105KMPH है. वहीं, इसका बैटरी लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. यानी की, इसे एक बार करो फुल चार्ज और सड़क पर दौड़ाओ 140KM.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें