TVS X e-Scooter : यदि आप भी अपने लिए कोई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा स्कूटर बेस्ट होगा? तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 107किलोमीटर प्रति घंटे की है.
हम जिस ई स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम TVS X है. कंपनी ने इसे काफी अनोखे अंदाज में पेश किया है. वहीं, ये भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एबीएस के साथ आता है. अब बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसकी प्राइस 2,49,990 रुपए है.
इन स्कूटर्स से होता है मुकाबला
TVS X Electric Scooter में 4.4kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किलोमीटर की दूरी तय किया जा सकता है. वहीं, इसका मुकाबला Ather 450X, Ola S1 Pro आदि से होता है. इसे 3kW के स्मार्ट X Home Rapid charger से चार्ज करने पर 0 से 50 फीसदी महज 50 मिनट में चार्ज हो जाता है.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर से नए अवतार में धमाल मचाने आ गया Bajaj Chetak, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 113KM, जानें प्राइस
TVS X e-Scooter : जानें खासियत
TVS X e scooter में 10.2 इंच का TFT डिस्प्ले, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी लाइट, नेविकेशन, कॉाल/एसएमएस एक्सेस के लिए TVS SmartXonnect के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, ओटीए अपडेट और तीन राइड मोड मिलता है. इसके अलावा इसमें 19लीटर का अंडर सीट स्टोरेज भी मिलता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें