TVS Apache RR310 : देश में कई पावरफुल बाइक्स मौजूद है, जो ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मोटरसाइकिल के बारे में बताएंगे जिसे सड़क पर चलाते वक्त सभी का नजर गाड़ी पर ही टिकी रहेगी. जी हां! हम TVS Apache RR310 की बात कर रहे हैं. ये एक स्पोर्ट बाइक है जिसमें पावरफुल इंजन के साथ साथ लाजवाब फीचर्स मिलते हैं. ऐसे में चलिए आपको इसकी विशेषताएं बताते हैं.
इन खासियतों से लैस है TVS Apache RR310
TVS Apache RR310 बाइक में 312.2 सीसी bs6 इंजन मिलता है जो 33.5बीएचपी की पावर और 27.3एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये मोटरसाइकिल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है और इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसकी सबसे खास बात ये हैं कि आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करा सकते हैं और Built to Order (BTO) प्लेटफॉर्म के जरिए फैक्ट्री से वैकल्पिक एक्ससेसरीज इंस्टॉल करवा सकते हैं. इच्छुक खरीदार टीवीएस अपाचे आरआर 310 को खरीदने और कस्टमाइज करने के लिए TVS ARIVE एप का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढे़ : Oh my God!! इस बाइक ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, महज 1 महीने में कर डाली लाखों यूनिट्स की बिक्री
खूबसूरती देख पानी पानी हो जाते हैं KTM वाले
टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक दिखने में काफी खूबसूरत है. जिसे देख KTM वाले भी पानी पानी हो जायेंगे. बता दें, देश में इसका मुकाबला KTM R15 V4 बाइक से होता है और इसकी कीमत 3.11 लाख रुपए है. जबकि KTM R15 की कीमत 2.12 लाख रुपए है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें