TVS Apache RTR 160: युवाओं को स्टाइलिश दिखने वाली बाइक पसंद है। यंगस्टर्स ऐसी मोटरसाइकिल ज्यादा पसंद करते हैं, जो हाई स्पीड जेनरेट करती हो। बाजार में टीवीएस की ऐसी ही एक दमदार बाइक है Apache RTR 160. यह बाइक शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाजार में यह बाइक Bajaj Pulsar N160, Yamaha FZ V3, और Honda XBlade से टक्कर लेती है।
आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक
यह स्मार्ट बाइक सड़क पर 47 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 13.85 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। बाइक में तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक में Apache RTR 160 में 159.7 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता है। बाइक में 138 kg का वजन है, इसे हाई स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
ये भी पढे़ : 85 km की धांसू रेंज, 250 पावर की बैटरी, यह है जबरदस्त ईवी स्कूटर Hero Eddy
12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
टीवीएस की इस डैशिंग बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। जिससे लॉन्ग रूट पर पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं होती है। यह दमदार बाइक 16.04 PS की हाई पावर देती है। बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में एयरकूल्ड इंजन है। इसमें तीन राइडिंग मोड (Sport, Urban, and Rain) दिए गए हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्ट फीचर
इस दमदार बाइक में वॉयस असिस्ट फीचर, कॉल/एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो सड़क पर बाइक को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दिए गए हैं।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें