ऑटो9 लाख में घर ले जाएं Tata की Awesome...

9 लाख में घर ले जाएं Tata की Awesome इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स भी शानदार

-

होमऑटो9 लाख में घर ले जाएं Tata की Awesome इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स भी शानदार

9 लाख में घर ले जाएं Tata की Awesome इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स भी शानदार

Published Date :

Follow Us On :

Tata Tiago EV: टाटा अपने बेडे में सीएनजी, पेट्रोल और ईवी कार ऑफर करता है। कंपनी की एक न्यू जेनरेशन ईवी कार है Tiago EV. इस शानदार हैचबैक कार में आपको कम कीमत में लग्जरी फीचर्स और एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। यह कार शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह बेहद क्यूट लुक कार है।

58  मिनट में चार्ज

यह फैमिली कार 240 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती है, जिससे लॉन्ग रूट पर आप अधिक सामान लेकर आसानी से सफर कर सकते हैं। यह 5 सीटर कार है, जिसमें आरामदायक सीट मिलती है। खास बात यह है कि यह कार फास्ट चार्जर से महज 58  मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। कार में स्मार्ट हेडलाइट डिजाइन दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग मिलते हैं।

ये भी पढे़ : ₹18,730 की EMI पर घर ले जाएं Mahindra Bolero, घरवाले देखते ही चूम लेंगे माथा

7 वेरिएंट आते हैं

इस कार का टॉप मॉडल 12.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में सात वेरिएंट अवेलेबल हैं, कार में सिंगल ऑटोमैटिक वेरिएंट आता है। यह कार बाजार में पांच कलर ऑप्शन में ऑफर की जाती है। कंपनी अपनी इस दमदार कीर में 19.2  और 24 kwh दो बैटरी पैक देते हैं। इस कार में बड़े टायर साइज मिलते हैं।

पांच मोनोटोन कलर

यह ईवी कार सिंगल चार्ज पर कम से कम 250  और मैक्सिमम 315 km तक चलती है। कार में अलग-अलग वेरिएंट में 60.34  से लेकर 73.75 Bhp तक की पावर मिलती है। इस धांसू लुक्स वाली कार में पांच मोनोटोन Signature Teal Blue, Daytona Grey, Tropical Mist, Pristine White and Midnight Plum कलर आते हैं। यह हाई स्पीड कार है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you