Tata Punch EV : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस कारण मार्केट में देशी से लेकर विदेशी कंपनी तक आय दिन किसी ना किसी ईवी वाहन को लॉन्च करते रहती है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पंच ईवी (Tata Punch EV) को लॉन्च करने वाली है. इस कार में कम्पनी एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करेगी. इसके साथ ही इसमें पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा. वहीं, एक्सपर्ट के मुताबिक ये कार मौजूदा Hyundai Exter को धूल चटाएगी. ऐसे में चलिए इस कार की डिटेल जानते हैं..
Tata Punch EV : फीचर्स
इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसमें बाहर की तरह स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, फॉग लाइट्स, एक ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, एलईडी टेल लाइट्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है. इसके अलावा केबिन में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दिया जा सकता है.
ये भी पढे़ : Audi Q8 Facelift : ग्राहकों के दिलों में आग लगाने जल्द आ रही नई ऑडी कार, जानें क्या है इसमें खास
Tata Punch EV : पावरट्रेन
Tata Punch EV में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसमें Tata Tiago EV और Tigor EV के समान 24kWh और 26 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जो सिंगल चार्ज में 300 से 350 किलो मीटर का रेंज ऑफर कर सकती है. हालांकि, इसको लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
कब होगी लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी 14 सितंबर को अपनी Nexon EV Facelift को लॉन्च करेगी. वहीं, इसको लेकर कहा जा रहा कि इसे अक्टूबर 2023 के अंत तक लॉन्च किया जायेगा. वहीं, कीमत की बात करें तो आपको बता दें, इसे 10 लाख की शुरआती कीमत पर पेश किया जाएगा.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें