SUV Cars : घरेलू बाजार में एसयूवी कारों (SUV Cars) की मांग बढ़ते जा रही है क्योंकि इसमें सफर करना काफी आरामदायक होता है. हालांकि इसकी कीमत थोड़ी अधिक होती है. ऐसे में यदि आप भी बजट में एसयूवी कार की तलाश कर रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको 10 लाख रुपए (Cars Under 10 lakh) तक की एसयूवी कारें बताएंगे जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं. बता दें, इन कारों में कई खूबियां मौजूद है. साथ ही इसका लुक भी काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है. तो चलिए बिना देर किए इन कारों में अपनी मनपसंद एसयूवी को ढूंढते हैं…
SUV Cars : Tata Punch
भारतीय मार्केट में ग्राहक टाटा पंच (Tata Punch) को काफी पसंद करते हैं क्योंकि ये कम कीमत में भी बढ़िया परफार्मेंस ऑफर करती है. इतना ही नहीं इसका लुक भी काफी आकर्षक है. वहीं, इसमें मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, 7 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Tata Punch को पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल में पेश किया गया है. वहीं, इसकी कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.10 लाख रुपए है.
ये भी पढे़ : Activa 3G : ₹60 हजार का ये स्कूटर महज 31500 रुपए में ले जाएं घर, जानें कैसे
Hyundai Exter
Tata Punch को टक्कर देने वाली Hyundai Exter की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपए रखा गया है. कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्प्रिएटेड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 83ps की पावर और 114एनएम का टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल सीएनजी ऑप्शन में पेश किया गया है जो 69पीएस पावर और 95एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड AMT से कनेक्ट किया गया है.
Maruti Fronx
कंपनी ने मारुति Fronx को 7.46 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इस 5 सीटर एसयूवी में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये कार इंडियन मार्केट में Tata Nexon, Mahindra XUV 300, Maruti Brezza आदि को टक्कर देती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें