ऑटोMaruti XL7 : जल्द ही मार्केट ने धूम मचाने...

Maruti XL7 : जल्द ही मार्केट ने धूम मचाने आयेगी ये शानदार कार, लुक देख करेगा खरीदने का दिल, जानें

Maruti XL7: वर्तमान समय में भारतीय ऑटो बाजार में गाडियों की बाढ़ आ गई है. आय दिन ऑटो कम्पनियां नई नई गाड़ियों को लॉन्च करती रहती है. इसी लाइनअप में वाहन निर्माता कम्पनी मारुति (Maruti) भी अपनी एमपीवी कार Maruti XL7 लॉन्च करने की तैयारी में लगी है.

-

होमऑटोMaruti XL7 : जल्द ही मार्केट ने धूम मचाने आयेगी ये शानदार कार, लुक देख करेगा खरीदने का दिल, जानें

Maruti XL7 : जल्द ही मार्केट ने धूम मचाने आयेगी ये शानदार कार, लुक देख करेगा खरीदने का दिल, जानें

Published Date :

Follow Us On :

Maruti XL7: वर्तमान समय में भारतीय ऑटो बाजार में गाडियों की बाढ़ आ गई है. आय दिन ऑटो कम्पनियां नई नई गाड़ियों को लॉन्च करती रहती है. इसी लाइनअप में वाहन निर्माता कम्पनी मारुति (Maruti) भी अपनी एमपीवी कार Maruti XL7 लॉन्च करने की तैयारी में लगी है. बता दे कि कम्पनी एमपीवी सेगमेंट में पहले से ही दो गाड़ियां मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) और XL6 (Maruti Xl6) पेश कर चुकी है. जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

Maruti XL7
Maruti XL7 (Image-Google)

ऐसे में अब कंपनी इस सेगमेंट में अपनी तीसरी कार लॉन्च करने वाली है. इस नई अपकमिंग कार में XL6 की अपेक्षा काफी बदलाव देखने को मिलेगी. लीक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशिया में आयोजित हुए एक प्राइवेट इवेंट के दौरान इस कार के इंटिरियर, डिजाइन और कीमत से जुड़ी जानकारी लीक कर दी गई है.

Maruti XL7: फीचर्स

इस नई अपकमिंग कार में कई एडवांस फीचर्स एड किए जायेंगे . जो इस कार को और भी शानदार बनाएगा. बता दे कि इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.

इंजन

इस नई अपकमिंग एमपीवी कार को कंपनी तीन वैरिएंट – Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में पेश करेगी. अगर बात करे इस एमपीवी कार के इंजन के बारे में तो बता दे कि कंपनी इस कार में 1.5 लीटर का K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 6000rpm पर 104hp का अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी. वहीं इसकी कीमत की बात करे तो, बता दे कि कम्पनी ने इस कार को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दिया है. इसके अलावा इस नई XL7 में कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है.

ये भी पढ़ें: Hero Xoom: एक्टिवा की नींद उड़ाने मार्केट में आया ये नई स्कूटर, कीमत जानकर करेगा खरीदने का मन

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you