Maruti cars: मारुति सुजुकी दीपावली पर अपनी कारों में डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपके लिए कौन सी कार खरीदना बेस्ट रहेगा। खबर में जानिए Maruti Swift और FRONX के बीच कंपैरिजन
Maruti FRONX
यह कार शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये में आ रही है। इसमें 1-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 100 PS की धाकड़ पावर और 148 Nm का दमदार टॉर्क पैदा करता है। कार का टॉप मॉडल 13.13 लाख रुपये में आता है। इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन अवेलेबल है। कार में पांच ट्रिम Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha आते हैं। सिग्मा और अल्फा CNG में दिया जा रहा है।
कार में 308 लीटर का बूट स्पेस
कार में 308 लीटर का बूट स्पेस है। यह 5 सीटर कार है। जिसमें तीन डुअल टोन और सात मोनोटोन कलर आते हैं। यह माइल्ड हाइब्रिड कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। इसमें 5 स्पीड और 6 स्पीड दोनों गियरबॉक्स आते हैं। कार का पेट्रोल इंजन 22.89 kmpl की माइलेज और सीएनजी 28.51 km/kg की माइलेज देता है। इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
ये भी पढे़ : 160KM की शानदार रेंज और धांसू फीचर्स वाला ये Electric Scooter,मात्र ₹6,699 की EMI पर ले जाएं घर
Maruti Swift
यह कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स् शोरूम में आती है। कार में 268 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 90 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। 31 अक्टूबर तक कंपनी अपनी इस कार पर 49000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कार का टॉप मॉडल 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।
कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ मिलता है। कार का VXi और ZXi वेरिएंट CNG में आता है। कार में तीन डुअल टोन और छह मोनोटोन कलर मिलते हैं। इसका पेट्रोल इंजन 1.2-litre MT – 22.38kmpl की माइलेज देता है। कार का CNG MT वर्जन 30.90km/kg की माइलेज देता है। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें