Maruti Suzuki: जल्द ही भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minster Nirmala Sitaraman) केंद्र सरकार (Central Goverment) के साथ मिलकर देश का बजट पेश करने वाली है. इस बजट के बाद कई चीजें सस्ती या महंगी हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी सैकेंड हैंड कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बजट पेश होने से पहले ही खरीद लेना बेहतर होगा, क्योंकि बजट पेश होने के बाद इन कारों के दाम भी आसमान छूने लगेंगे. ऐसे में हम आपके लिए Maruti Suzuki WagonR कार के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं, जिसे आप कम दाम में खरीद सकते हैं.
Maruti Suzuki Wagon R
Maruti Suzuki WagonR देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. आज हम वैगनआर के कुछ पुराने सीएनजी मॉडल के बारे में बताएंगे जिसे Maruti Suzuki True Value की वेबसाइट पर देखा गया है. वेबसाइट पर मारुति वैगन आर एलएक्सआई की कीमत 309,000 रुपये है. यह 2017 मॉडल की है जो अभी तक 174552 KM की दूरी तय कर चुकी है. बता दें कि इस कार में सीएनजी किट भी मौजूद है. वहीं यह फर्स्ट ओनर कार है जो फरीदाबाद में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Maruti Suzuki R LXI (O)
इस वेबसाइट पर मारुति वैगन आर एलएक्सआई (ओ) (Maruti Suzuki R LXI (O)) को भी देखा गया है. जिसकी कीमत 380000 रुपये है. 2018 मॉडल की यह कार 81124 KM का सफर तय कर चुकी है.बता दें कि इस कार ने CNG किट भी मौजूद है. यह सूरत में बिक्री के लिए उपलब्ध पहली ओनर कार है.
Maruti Wagon R LXI
इस वेबसाइट पर मारुति वैगन आर एलएक्सआई (Maruti WagonR LXI) को भी देखा गया है. जिसको कीमत 325,000 रुपये है. यह कार 2017 मॉडल की है जो अभी तक 107030 KM चल चुकी है. इसमें सीएनजी किट लगी है. यह फर्स्ट ऑनर कार है जो फरीदाबाद में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Note: इन वेबसाइट से गाड़ी खरीदने से पहले गाड़ी के ओनर से जरूर मिलें या संपर्क करें, वरना आप भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Maruti Baleno New Price: मारुति की इस धांसू कार की कीमत में हुआ जोरदार इजाफा, जानें नई कीमतें