Kia Carens 2023: साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी सस्ती सात सीटर एमपीवी कार कैरेंस 2023 (Kia Carens) को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने इस कार को धाकड़ इंजन और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. इसमें नए पावरट्रेन और गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि हुंडई की अपकमिंग नई-जनरेशन वरना और हुंडई अलकाजार में भी आने की उम्मीद है. यह कार मारुति सुजुकी की अर्टिगा को हर मामले में धूल चटाएगी. वही आपकी जानकारी के लिए बता दे पिछले महीने इस कार की बुकिंग मारुति अर्टिगा से ज्यादा हुई थी.
फीचर्स और इंजन
अगर बात करें इस कार के इंजन के बारे में तो बता दे कंपनी ने किआ कैरेंस में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 160PS पावर और 253Nm टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह कार इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) ऑप्शन के साथ आती है.अपडेटेड इंजन के साथ ही किआ इंडिया कारेंस का नया एंट्री लेवल बेस वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड रो सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मौजूद है.
Kia Carens 2023 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट iMT और DCT के साथ पेश किया है. जिसमें iMT वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये से 17.55 लाख रुपये के बीच रखी गई है वही इसके DCT वेरिएंट्स की कीमत 15.75 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपये के बीच रखी गई है. खास बात यह है कि इस कार को खरीदने के लोग काफी लंबा वेटिंग में जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे इस कार के पेट्रोल वैरिएंट पर करीब 12 हफ्ते और सीएनजी वैरिएंट पर लगभग 3 साल का वेटिंग पीरियड है.
नए पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ये एमपीवी कम कीमत पर मिलेगी जिससे ज्यादातर ग्राहकों के बजट में ये फिट बैठने लगेगी. बता दे इस कार में 5 लोग आराम से बैठ कर सफर कर सकते हैं.
इस कारों से होगी मुकाबला
अगर बात करें इस कार के प्रतिद्वंदी कार के बारे में तो बता दे इस नई एसयूवी का मुकाबला एक्सएल6 और अर्टिगा से होगी.
ये भी पढ़ें : जल्द ही मार्केट में नई क्रूजर बाइक TVS Zeppelin की होगी एंट्री, कोमाकी रेंजर से होगा मुकाबला