Mahinda Cars Offer: वाहन निर्माता कम्पनी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए आय दिन कोई न कोई बंपर ऑफर लाती रहती है. बता दें कि फरवरी 2023 में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ग्राहकों को Mahindra Bolero, Mahindra XUV300, Mahindra Bolero Neo और Mahindra Marazzo जैसे मॉडल्स पर 70 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ती गाड़ियों के तलाश में है तो महिंद्रा का यह धांसू ऑफर आपके काम का हो सकता है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं किन गाड़ियों पर कितनी छूट मिल रही है.
Mahindra Bolero: अगर आप महिंद्रा बोलेरो को किसी और दिन खरीदने जाते हैं तो यह कार आपको 9 लाख 53 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू 10 लाख 48 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगी. लेकिन अगर आप कंपनी के इस ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको महिंद्रा बोलेरो पर 70 हजार का डिसकाउंट मिलेगा. बता दें कि इस कार के Bolero B6 (O) वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 70 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, B4 और B6 मॉडल्स पर क्रमश: 47 हजार रुपये और 50 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
Mahindra Marazzo Price: अगर आप भी Mahindra Marazzo को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका काफी बढ़िया है, क्योंकि महिंद्रा के M2 और M4+ मॉडल्स पर 37 हजार रुपये तक का छूट दिया जा रहा है तो वहीं इस कार के M6+ वेरिएंट पर 30 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महिंद्रा के इस कार की कीमत 13 लाख 70 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो 16 लाख 3 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Mahindra XUV300: महिंद्रा एक्सयूवी 300 के W8 (O) मॉडल पर 35 हजार रुपये, W6 वेरिएंट पर 30 हजार रुपये और XUV300 TurboSport मॉडल पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. तो वही Mahindra XUV300 W4 वेरिएंट पर 10 हजार रुपये और XUV300 AMT मॉडल पर 35 हजार रुपये का फायदा उठाया जा सकता है.
Mahindra Bolero Neo: अगर आप भी महिंद्रा के इस मॉडल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योंकि महिंद्रा अपने N10 और N10 (O) मॉडल्स पर 59 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. वहीं, कार के N4 और N8 मॉडल्स पर क्रमश: 32 हजार और 34 हजार तक का फायदा उठाया जा सकता है. आपके जानकारी के लिए बता दे कि इस कार की कीमत 9 लाख 47 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 11 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
ये भी पढ़ें : BS6 Emission Norms: सरकार के इस फैसले ने ऑटो इंडस्ट्री में मचाया तहलका, 1 अप्रैल से पहले इस गाड़ियों को किया जायेगा बंद, जानें