Luxury Cars in India : भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक महंगी कारें मौजूद है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इन लग्जरी कारों में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलता है. इतना ही नहीं इसमें सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जाता है. वहीं, लुक की बात करें तो आपको बता दें, इसे काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया जाता है. इस लिस्ट में ऑडी से लेकर बीएमडब्ल्यू ब्रांड का नाम शामिल है. ऐसे में चलिए भारत की सबसे महंगी कारों के बारे में जानते हैं..
Mercedes-Benz S-Class
Mercedes-Benz S-Class को हाल ही में भारतीय मार्केट में पेश किया गया है. कम्पनी ने इसे 1.57 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इस कर में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्ट कार्ड टेक्नोलॉजी और दो वायरलेस फोन चार्जिंग पोर्ट आदि मौजूद है.
वही सेफ्टी के लिए इसमें EBD के साथ ABS, फ्रंट रियर पार्किंग सेंसर, 10 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि दिया गया है. इंजन की बात करें तो आपको बता दें, कंपनी ने इसे डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ पेश किया है. इसका पेट्रोल इंजन 367ps की पावर और 500एनएम टॉर्क पैदा करता है. जबकि डीजल इंजन 330पीएस की पावर और 700 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है.
Rolls Royce-Phantom
Rolls Royce Phantom को 23 फरवरी 2018 को करीब 10 करोड़ की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस कार में ट्विन टर्बो 6.75 लीटर V12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 571पीएस की पावर और 900एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन महज 5.4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. वही इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है. इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसका केबिन दुनिया की सबसे शांत केबिन है. इसके साथ ही इसमें पैनोरेमिक व्यू के साथ 4 कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा ट्रैफिक वार्निंग, लेन डिपार्चर, लेन चेंज , 7*3 हाई रेजोल्यूशन हेड अप डिस्प्ले और वाईफाई हॉटस्पॉट जैसी सुविधा मिलता है.
Luxury Cars in India : BMW 3 series
भारतीय मार्केट में बीएमडब्ल्यू की कार को खूब पसंद किया जाता है. इस कार में 3 लीटर, स्ट्रेट सिक्स टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 378ps पावर और 500एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसके इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसके केबिन में 14.9 इंच का कर्वड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिसप्ले, 12.4 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले, वाइस कंट्रोल, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ग्लास सुन रूफ आदि मिलता है. वहीं, इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है.
ये भी पढे़ : भारत में पहली बार हो रहा MotoGP Race का आयोजन, कार्यक्रम का उत्घाटन करेंगे प्रसिद्ध योगी Sadhguru
Luxury Cars in India : Audi A8 L
Audi A8 L में तीन लीटर, टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 340पीएस की पावर और 500एनएम का टॉर्क पैदा करता है. नई ऑडी A8 L महज 5.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके इंजन को 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं, इसे 1.34 करोड़ की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.
Audi A4
लग्जरी सेडान कार Audi A4 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है.इसके बेस मॉडल को कीमत 43 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपके पास 50 लाख रुपए का होना जरूरी है. इसमें 2 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 190Ps पावर और 320Nm टॉर्क पैदा करता है. वहीं, फीचर्स के तौर पर इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल मौजूद है. वहीं, सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स दिया गया है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें