ऑटोLok Adalat: 2000 का चालान अब मात्र 200 में...

Lok Adalat: 2000 का चालान अब मात्र 200 में निपट जाएगा. जानें कब से शुरू हो रही हैं लोक अदालत

-

होमऑटोLok Adalat: 2000 का चालान अब मात्र 200 में निपट जाएगा. जानें कब से शुरू हो रही हैं लोक अदालत

Lok Adalat: 2000 का चालान अब मात्र 200 में निपट जाएगा. जानें कब से शुरू हो रही हैं लोक अदालत

Published Date :

Follow Us On :

Lok Adalat: भारत में यातायात नियमों का उल्लंघन करना एक गंभीर समस्या बन चुकी है. हर साल लाखों लोग यातायात नियम का उल्लंघन कर मौत को न्योता दे रहे हैं. यहां तक की दुर्घटना के बाद लोगों की जान तक चली जा रही है. वहीं अब यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने वाले लोगों पर यातायात पुलिस की ओर से चालान भी जारी किया जा रहा है. चालान के तौर पर लोगों को एक निश्चित राज का भुगतान करना होता है.

Lok Adalat

यातायात के नियमों का ऐसे कर रहें लोग उल्लंघन

भारत में हर रोज यातायात नियम उल्लंघन में सबसे ज्यादा लोग गलत दिशा में गाड़ी चलाकर, तेज गति से गाड़ी चलाकर, रेड लाइट सिग्नल तोड़कर, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, सरकार की ओर से जारी किए गाइडलाइन गाड़ी में लगे सीट बेल्ट को पहनकर गाड़ी चलाना, हेलमेट पहनकर बाइक चलाना शामिल है. खैर यह बात तो यातायात नियम क्यों उल्लंघन की रही लेकिन अगर किसी वजह से आपका चालान मोटा कट गया है तो उसे आप कम पैसे में आसानी से कैसे भर सकते हैं आईए जानते हैं.

ये भी पढ़े: Aprilia RS 440 : 180 Kmph की टॉप स्पीड के साथ इस बाइक ने मचाई धूम, मिलेंगे पावरफुल इंजन

क्यों लगाई जा रही लोक अदालत ?

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में पता नहीं है. अगर आपने भी नहीं सुना है. तो आपको बता दे कि यह कुछ प्रकार से लंबित मामलों को तुरंत मिटाने के लिए आयोजित यानी गठित किया जाता है. समय-समय पर लोक अदालत देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लगाई जाती है. वही अभी एक बार 9 सितंबर को यह अदालत लगाई जा रही है. जहां से आप चालान को माफ करवा सकते हैं.

यानी अगर आप इस लोक अदालत में पहुंचकर वहां के नियम को फॉलो करते हैं तो आप का चालान माफ और कम हो सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर यातायात पुलिस की ओर से आपकी गाड़ी के माध्यम से टूटे ट्रैफिक नियम के लिए 2000 रूपये का चालान काट दिया गया है. तो आप उसे राशि को जुर्माना के तौर पर कम करवा सकते हैं या माफ भी किया जा सकता है. हालांकि उम्मीद होती है कि आपका चालान रद्द भी किया जा सकता है वहीं अगर रद्द नहीं किया जाता है तो आपको केवल ₹200 ही जमा करने होते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा तब कि आपका स्लॉट बुक हो सके.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Lava ने लॉन्च किए Probuds N31 ईयरबड्स, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Probuds N31: भारत में मोबाइल मैन्यूफैक्चर करने वाली कंपनी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you