Lok Adalat: भारत में यातायात नियमों का उल्लंघन करना एक गंभीर समस्या बन चुकी है. हर साल लाखों लोग यातायात नियम का उल्लंघन कर मौत को न्योता दे रहे हैं. यहां तक की दुर्घटना के बाद लोगों की जान तक चली जा रही है. वहीं अब यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने वाले लोगों पर यातायात पुलिस की ओर से चालान भी जारी किया जा रहा है. चालान के तौर पर लोगों को एक निश्चित राज का भुगतान करना होता है.
यातायात के नियमों का ऐसे कर रहें लोग उल्लंघन
भारत में हर रोज यातायात नियम उल्लंघन में सबसे ज्यादा लोग गलत दिशा में गाड़ी चलाकर, तेज गति से गाड़ी चलाकर, रेड लाइट सिग्नल तोड़कर, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, सरकार की ओर से जारी किए गाइडलाइन गाड़ी में लगे सीट बेल्ट को पहनकर गाड़ी चलाना, हेलमेट पहनकर बाइक चलाना शामिल है. खैर यह बात तो यातायात नियम क्यों उल्लंघन की रही लेकिन अगर किसी वजह से आपका चालान मोटा कट गया है तो उसे आप कम पैसे में आसानी से कैसे भर सकते हैं आईए जानते हैं.
ये भी पढ़े: Aprilia RS 440 : 180 Kmph की टॉप स्पीड के साथ इस बाइक ने मचाई धूम, मिलेंगे पावरफुल इंजन
क्यों लगाई जा रही लोक अदालत ?
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में पता नहीं है. अगर आपने भी नहीं सुना है. तो आपको बता दे कि यह कुछ प्रकार से लंबित मामलों को तुरंत मिटाने के लिए आयोजित यानी गठित किया जाता है. समय-समय पर लोक अदालत देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लगाई जाती है. वही अभी एक बार 9 सितंबर को यह अदालत लगाई जा रही है. जहां से आप चालान को माफ करवा सकते हैं.
यानी अगर आप इस लोक अदालत में पहुंचकर वहां के नियम को फॉलो करते हैं तो आप का चालान माफ और कम हो सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर यातायात पुलिस की ओर से आपकी गाड़ी के माध्यम से टूटे ट्रैफिक नियम के लिए 2000 रूपये का चालान काट दिया गया है. तो आप उसे राशि को जुर्माना के तौर पर कम करवा सकते हैं या माफ भी किया जा सकता है. हालांकि उम्मीद होती है कि आपका चालान रद्द भी किया जा सकता है वहीं अगर रद्द नहीं किया जाता है तो आपको केवल ₹200 ही जमा करने होते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा तब कि आपका स्लॉट बुक हो सके.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें