ऑटोग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में दिखा Hyundai Verna का...

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में दिखा Hyundai Verna का जलवा, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, कुछ नहीं बिगाड़ पाई Slavia

हुंडई की नई कार Hyundai Verna ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किया है. ह्युंडई वर्ना इस सेगमेंट की पहली 5 स्टार रेटिंग वाली एसयूवी बनी है.

-

होमऑटोग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में दिखा Hyundai Verna का जलवा, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, कुछ नहीं बिगाड़ पाई Slavia

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में दिखा Hyundai Verna का जलवा, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, कुछ नहीं बिगाड़ पाई Slavia

Published Date :

Follow Us On :

Hyundai Verna : मौजुदा समय के बढ़ते सड़क हादसे में हो रही मौत पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार कारों के सेफ्टी फीचर्स पर काफी ध्यान दे रही है. बता दें, 1 अक्टूबर से कम्पनी के गाड़ियों में सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग्स को अनिवार्य कर दिया गया है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि हुंडई की नई कार Hyundai Verna ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किया है. ह्युंडई वर्ना इस सेगमेंट की पहली 5 स्टार रेटिंग वाली एसयूवी बनी है. बता दें, इससे पहले होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.

बच्चों, वयस्क के लिए मिले इतने अंक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वर्ना ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में संभावित 34 में से कुल 28.18 अंक प्राप्त किए हैं. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में संभावित 49 में से 42 अंक हासिल किए हैं. वहीं, इसने सीआरएस (चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम) इंस्टालेशन के लिए हासिल किए गए 12 में से 12 अंक शामिल हैं. डायनामिक स्कोर में भी इसे कुल 24 में से 24 अंक प्राप्त हुए हैं.

Hyundai Verna : कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत की तो आपको बता दें, कंपनी ने इसे 10.96 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए करीब 17.38 लाख रुपए का होना जरूरी है.

ये भी पढे़ : ₹45 हजार की खर्च में Maruti 800 बन गई लग्जरी Rolls Royce, केरल के इस लड़के की कलाकारी देख हर कोई हैरान

इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार

हुंडई ने अपने इस कॉन्पैक्ट सेडान में 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं, फीचर्स के तौर पर इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एक सिंगल पैन सनरूफ आदि देखने को मिलता है.

Hyundai Verna : पावरर्ट्रेन

हुंडई वेरना में दो पेट्रोल इंजन विकल्प दिया गया है. इसका पहला इंजन 1.5 लीटर का है जो 160ps की पावर और 253एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT से जोड़ा गया है. जबकि इसका दूसरा इंजन भी 1.5 लीटर नेचुरली, एस्प्राइटेड है. 6 स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ कनेक्टेड ये मोटर 115PS पावर और 144NM टॉर्क पैदा करता है.

इन कारों को देगी धोबी पछाड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हुंडई वर्ना पहिए से ही कम्पनी की सबसे पसंदीदा कारों के लिस्ट में शुमार थी. ऐसे में अनुमान है कि अब इसका 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस कारें भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you