FASTag for bike: पहले सड़क पर टोल कटवाने के लिए काफी समय खड़ा रहना पड़ता था लेकिन फास्टैग की वजह से ये प्रोसेस अब आसान हो चुकी है. अगर आपके फास्टैग अकाउंट में बैलेंस हो तो बूथ पर अपने आप पैसे कट जाते हैं और आपके टाइम की बचत हो जाती है. कई बार होता है जब हम टोल पर बैठे व्यक्ति को पैसे देते हैं और वह उसमें देरी कर देता है हालांकि फास्टैग की वजह से इन सबसे छुटकारा मिल जाता है. आज के इस लेख में हम आपको कार या किसी दूसरे वाहन पर फास्टैग की सुविधा चालू करवाना नहीं बता रहे हैं बल्कि यहां हम आपको बाइक के लिए फास्टैग की सुविधा लेने का प्रोसेस बता रहे हैं.
नहीं मिलता है बाइक के लिए फास्टैग
मोटरसाइकिल सवारों के लिए फास्टैग की सुविधा नहीं दी जाती है बल्कि उनको एक स्मार्ट कार्ड खरीदने की सहुलियत मिलती है. जिसमें आप अपने हिसाब से रिचार्ज करवा सकते हैं. इस कार्ड में आमतौर पर एक साल का रिचार्ज किया जाता है. ऐसे में यहां सवाल आता है कि क्या बाइक के लिए टोल लिया जाता है तो इसका जबाव है हां, सरकार के द्वारा बाइक या कोई भी टू व्हीलर कार के आधे के बराबर या उससे भी कम टोल लेने का नियम बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- 323km की रेंज के साथ ग्राहकों के दिलों पर बिजली गिराने आ गया Origin Pro Electric Scooter, जानें कीमत
फास्टैग रिचार्ज करने का प्रोसेस
हम यहां कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके फास्टैग का रिचार्ज किया जा सकता है.
- रिचार्ज करने के लिए किसी भी यूपीआई समर्थित ऐप को ओपन कर लेना है.
- नीचे स्कॉल करेंगे तो रिचार्ज सेक्शन में फास्टैग रिचार्ज का ऑप्शन दिख जाएगा.
- यहां अपने वाहन की डिटेल दर्ज कर देनी है. जिसके लिए फास्टैग की सुविधा लेना चाह रहे हैं.
- इस स्टेप में अमाउंट डाल देना है.
- यहां क्लिक कर देना है और आपका फास्टैग रिचार्ज सफल हो जाएगा.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें