Silverline Electric Bikes price: घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ी की डिमांड आसमान छूते जा रही हैं. ऑटो से लेकर महंगी कार तक सभी के एलक्ट्रिक मॉडल का डिमांड बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन अभी भी ग्राहकों को स्प्लेंडर और रॉयल इनफील्ड बुलेट जैसी बाइकों के इलेक्ट्रिक अवतार का इंतजार है.
हालांकि बिहार की एक कंपनी इन पॉपुलर बाइक्स का इलेक्ट्रिक वर्जन बनाकर अपनी वेबसाइट पर बेच रही है. इस वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. यहां आप रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में खरीद सकते हैं.
देश में बच्चा बच्चा की पसंद बुलेट बाइक हैं. यह अपने लुक से हर कोई को अपना दीवाना बना देता है. ऐसे में हुबहू बुलेट की तरह दिखने वाली बाइक को Electric Royal Enfield Bullet Silveline नाम की यह कंपनी बेच रही है.
इस बाइक को कंपनी ने Love Plus नाम दिया गया है. जो सभी जगहों से सुर्खियां बटोर रही हैं.खास बात है कि बाइक को सिर्फ 2000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
क्या हैं इसकी विशेषताएं
1.अगर इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, इसमें 72V/48AH की बैटरी दी गई है.
2.बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा की है.
3.कंपनी की मानें तो यह फुल चार्ज में 150KM तक चल सकती है.
4.बाइक की कीमत 1,51,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Honda offers: होंडा CB300F पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी खरीदें और करें हजारों की बचत