Car Sales Report: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) को कौन नहीं जानता है. कंपनी आय दिन अपने गाडियों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है. ऐसे में मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचा दिया है. मारूति सुजुकी की एक कार ने की कमाल कर दिया है. सेडान कैटेगरी की इस कार की बिक्री इतनी जबरदस्त हुई है कि Hyundai और Tata जैसी दिग्गज कंपनियों की कार को पीछे छोड़ आगे निकल गई हैं. वहीं ग्राहकों के बीच सबसे लोकप्रिय मॉडल रहने वाली सेडान Honda City की सेल में गिरावट देखी गई है.
क्या है सेल्स अपडेट?
हाल ही में आई सेल्स डाटा रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की Dzire मॉडल की बिक्री ग्रोथ रेट सामने आ गई है. जिसमें दिसंबर 2021 के सेल्स रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 10,633 यूनिट की बिक्री की थी. वहीं 2022 के सेल्स रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी ने 11,997 Dzire की बिक्री की हैं,यानी कंपनी ने कुल 12.83 प्रतिशत का सेल्स ग्रोथ की हैं.
Tata, Hyundai के मॉडल हुये पीछे
गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है. ऐसे में इस लिस्ट में हुंडई मोटर और टाटा भी शामिल है.Tata Tigor की सेल 3,669 यूनिट रही है जो दिसंबर 2021 में 1,994 यूनिट थी. कंपनी ने 84 प्रतिशत की सेल्स सेल्स में है.साथ ही सेडान सेगमेंट में Hyundai Aura की दिसंबर 2022 में 4,156 यूनिट बिकी हैं तो वहीं दिसंबर 2021 में ये 1,715 यूनिट ही बिकी थी. इस बार हुंडई ऑरा ने 142.33 प्रतिशत की सेल में बढ़ोतरी हुई है.
Honda की ये दो मॉडल रही पीछे की
सेडान सेगमेंट की कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन इस बार होंडा अमेज और होंडा सिटी की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई है. Honda Amaze की दिसंबर 2022 में सेल 3,614 यूनिट रही है. जबकि होंडा अमेज की 3,659 यूनिट बिकी थीं. वहीं Honda City की दिसंबर 2022 में 3,086 यूनिट सेल रही जबकि होंडा सिटी की 3,743 यूनिट बिकीं थी.
इन गाड़ियों ने मारी सबसे लंबी छलांग
इस वर्ष सेल्स रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा ने सबसे लंबी छलांग लगाई है. स्कोडा की Superb मॉडल ने दिसंबर 2022 में 110 यूनिट की बिक्री की है जबकि 2021 में ये आंकड़ा महज 16 थी. कंपनी की सेल में 587.50 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. जबकि लग्जरी सेडान कार Toyota Camry की सेल 7000 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई है जबकि दिसंबर 2021 में इस कार ने केवल एक यूनिट की बिक्री की थी, जो इस बार बढ़कर 71 यूनिट हो गई.