Car Price in India: कुछ दिनों से कारों के प्राइस को लेकर ऑफर चल रही रही है. किंतु अब नए साल पर कार खरीदना और महंगा होने वाला है. क्योंकि ज्यादातर ऑटो कंपनियों ने महंगे माल और ट्रांसपोर्ट की बढ़ती लागत के चलते कार की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. इसलिए अगर आपने नए साल पर नई कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो, आपको कार अधिक दाम में मिलेगी.
भारत सरकार 1 अप्रैल 2023 से रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नियम लागू करेगी. देश की सभी कार कंपनियों को इन नियमों का पालन करना होगा. नए नियमों के अनुकूल गाड़ियां बनाने की वजह से भी लागत में इजाफा होगा. इसके अलावा सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत से भी ऑटो कंपनियां परेशान हैं. इसलिए ज्यादातर कार कंपनियां अगले साल जनवरी से गाड़ियों के दाम बढ़ा रही हैं.आइए जानते हैं अगले साल किन कारों का रेट बढ़ने वाला है.
• Tata Motors
• Maruti Suzuki
• Kia
• Renault
• MG Motor
• Jeep
• Audi
• Mercedes-Benz
इन सभी कारों की रेट अगले वर्ष बढ़ा दी जायेंगी. इसलिए आप भी काम कीमत पर अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो, देर न करें अभी खरीदें ये कार…