Auto Expo News: यूरोपियन ऑटो कंपनी MG Motors ने ऑटो एक्सपो शो में अभी तक की सबसे सस्ती माइलेज वाली Euniq 7 कार पेश की हैग्रा जिसने सभी ग्राहकों का दिल जीत लिया है. एमजी मोटर्स की Euniq 7 कार हाइड्रोजन से चलेगी. एक्सपो शो के दूसरे दिन MG Euniq 7 कार से पर्दा उठ गया है. यह एक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) है, जो एक बार फुल टैंक होने पर 605 km दौड़ेगी. इस कार ने 6.4 किलोग्राम हाइड्रोजन टैंक उपलब्ध है.
इस कार की खासियत
Kia Carnival को टक्कर देने वाली इस कार की खासियत की बात करे तो, यह कार वातावरण को भी साफ करती है. कंपनी का दावा है कि यह कार धुंए की वजह पानी की बौछारें छोड़ती है.साथ ही इस कार को चलने में ज्यादा खर्च भी नहीं आयेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को चलने में प्रतिकिलोमीटर मात्र 3 रूपये खर्च आयेगी जो अभी तक की सबसे कम खर्च वाली कारों में से एक होगी.
कीमत(Price )
यह पहली बार है जब भारत में MG Euniq 7 car जैसे कारों को पेश किया गया है. अगर बात MG Euniq 7 car की कीमत की जाए तो इस कार की शुरुआती कीमत 60 लाख रुपए होगी.
ये भी पढ़ें:Auto Expo 2023: हवा में उड़ने वाली है ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश