Ather 450X VS Ather 450S: बाजार में ईवी टू व्हीलर निर्माता एथर के दो धांसू स्कूटर हैं Ather 450X और Ather 450S. 450X में जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं तो 450S की कीमत कम है। इन दोनों ही स्कूटर में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन है। यह हाई स्पीड फ्यूचरिस्टिक स्कूटर हैं। जानिए दोनों की कीमत और फीचर्स
Ather 450X
इस ईवी स्कूटर की 3.7kWh की बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे 45 मिनट का समय लेती है। वहीं, 2.9kWh की बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे 36 मिनट का समय लेती है। Ather 450X तीन वेरिएंट में आता है। इस स्कूटर में 7-इंज की टचस्क्रीन कंसोल मिलता है। स्कूटर में यूएसबी चार्जर दिया गया है। स्कूटर में सुरक्षा के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक हैं।
स्कूटर में छह कलर ऑप्शन
यह स्कूटर छह कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी का फीचर है। इस स्कूटर में पांच मोड़ मिलते हैं। स्कूटर शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसका टॉप मॉडल 1.28 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है।
ये भी पढे़ : Ather Energy बना गरीबों का मसीहा! महज ₹30 हजार में दे रहा धांसू 150KM की माइलेज वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather 450S
यह स्मार्ट स्कूटर 1.17 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। स्कूटर में चार कलर ऑप्शन आते हैं। फिलहाल कंपनी इसमें एक ही वेरिएंट ऑफर कर रही है। इसमें 5400 W की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। Ather 450S का वजन 108 kg का है। इसमें LCD कंसोल मिलता है। इस न्यू जनरेशन के स्कूटर में 22 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है।
इसमें इको और स्पोर्ट्स दो मोड
यह स्कूटर ऑटो इंडिकेटर कट ऑफर और डिस्क ब्रेक के साथ आता है। स्कूटर में एलईडी लाइटिंग दी गई है। Ather 450S हाई स्पीड स्कूटर है, यह 90 kmph की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर में 2.9 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी मिलती है। इसमें इको और स्पोर्ट्स दो मोड मिलते हैं। यह स्कूटर 6 घंटे 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें