Ram Mandir News: अयोध्या में भवन राम मंदिर का निर्माण अपने अंतिम चरण में है और 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलाल को विराजमान किया जाएगा. भव्य स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए श्री राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 7000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रण भेजा गया है.
पीएम मोदी और मोहन भागवत होंगे शामिल
राम मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 7000 मेहमानों में 3 हजार से ज्यादा VIP गेस्ट शामिल होंगे.
इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित 4000 साधु संत,पत्रकार आदि लोगों को आमंत्रण भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:BJP के इन 10 सांसदों ने दिया सांसदी से इस्तीफा, जानें कारण
कारसेवकों के परिवार में होंगे शामिल
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए कहा है कि राम जन्मभूमि के आंदोलन में अपना बलिदान देने वाले 50 कार सेवकों के परिवारों को भी इस आयोजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है इसके साथ ही 50 विदेशी देश के राजनयिकों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
ये प्रमुख हस्तियां भी कार्यक्रम में होंगी शामिल
कार्यक्रम का हिस्सा मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी जैसे उद्योगपति भी बनेंगे वहीं सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली भी कार्यक्रम शामिल होंगे. घर-घर में राम के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और सीता के रूप में पहचाने जाने वाली दीपका चिखलिया भी कार्यक्रम में शामिल होंगी.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें