Ayurvedic Diet for Morning: सुबह का आहार सेहत के लिए बेहद ही जरूरी और फायदेमंद होता है. सुबह खाली पेट हम जिन चीजों का सेवन करते हैं उसका असर सीधा हमारे स्वास्थ्य के ऊपर पड़ता है. सुबह खाली पेट पपीता, अंडा, बादाम और तरबूज जैसे पोषक तत्वों के सेवन से शरीर दिनभर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है. आइए जानते हैं सुबह खाली पेट खायी जाने वाली चीजों से हेल्थ को कौन-कौन से फायदे होते हैं.
खाली पेट खाएं पपीता, मिलेंगे ये फायदे
कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर पपीता सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. सुबह खाली पेट नास्ते में पपीता के सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है. पपीता के सेवन से बॉडी भी डिटॉक्स होती है और बैड कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रहता है.
सुबह नास्ते में खाएं अंडा, होंगे कई फायदे
सुबह नाश्ते में अंडा का सेवन सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. अंडा में फाइबर और कैल्शियम के तत्व पाए जाते हैं जो शरीर से फैट को कम करने के साथ-साथ हड्डियों को स्ट्रांग बनाते हैं. अंडा के सेवन से बच्चों के दिमागी हेल्थ भी विकसित होता है.
खाली पेट खाएं भींगे बादाम
बादाम में कई तरह के विटामिन और प्रोटीन के तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. सुबह खाली पेट छिलका उतरा हुआ बादाम खाने से ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है.
सुबह खाली पेट खाएं तरबूज, मिलेंगे ये फायदे
रात में सोने के बाद शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की कमी होने लगती है. पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने और शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए सुबह नास्ते में तरबूज का सेवन किया जा सकता है. तरबूज के सेवन से पाचन तंत्र भी स्ट्रांग होता है.
सुबह खाली पेट दलिया खाने से मिलेंगे कई फायदे
दलिया में कई तरह के मिनरल्स के तत्व पाए जाते हैं जिसे एक बेहतरीन नास्ते के रुप में खाया जा सकता है. दलिया के सेवन से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं जिससे पेट भी साफ़ रहता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
ये भी पढ़ें: अदरक के सेवन से दूर होंगी ये गंभीर बीमारियां, डाइट में ऐसे करें शामिल