Pizza for Health: पिज़्ज़ा एक फास्ट फूड है जिसे भारत में बड़े ही चाव से खाया जाता है. हालांकि पिज्जा को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले अलग-अलग तरह के डिश सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक होते हैं. देशभर में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी पिज़्ज़ा बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं पिज्जा के सेवन से सेहत को कौन-कौन से नुकसान होते हैं और किन बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.
हार्ट के मरीजों के लिए खतरनाक है पिज़्ज़ा
पिज़्ज़ा को तैयार करने के लिए कई तरह के अनहाइजेनिक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है. मैदा और तेल के इस्तेमाल तैयार किया जाने वाला पिज़्ज़ा सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक होता है. पिज़्ज़ा के सेवन से डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर होता है और मेटाबॉलिज्म भी सुस्त हो जाता है जिससे हार्ट के मरीजों का खतरा भी बढ़ जाता है.
पिज़्ज़ा खाने से कैंसर का खतरा अधिक
पिज़्ज़ा को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ब्रेड कैंसर के मरीजों के लिए बेहद ही खतरनाक होता है. कैंसर के मरीजों को पिज़्ज़ा का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए.
वजन को तेजी से बढ़ता है पिज़्ज़ा
रिफाइंड से तैयार किया जाने वाला पिज़्ज़ा सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक होता है. पिज़्ज़ा के सेवन से वजन भी तेजी से बढ़ता है. मोटापा की समस्या से परेशान लोगों को पिज़्ज़ा का सेवन नहीं करना चाहिए.
इम्यूनिटी को कमजोर बनाता है पिज़्ज़ा
पिज़्ज़ा कुछ तैयार करने के लिए कई तरह के अनावश्यक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है जो सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक होते हैं. रोजाना पिज़्ज़ा के सेवन से इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
ये भी पढ़ें: लंबी खांसी की समस्या से तुरंत राहत दिलाएंगी ये आयुर्वेदिक चीजें, ऐसे करें सेवन