Hero HF Deluxe : दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero motocorp) सालों से ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. ग्राहक कंपनी के हरेक मोटरसाइकिल और स्कूटर को काफी पसंद करते हैं. इसमें सबसे अधिक 100cc और 125cc सेगमेंट में मौजूद बाइक्स की मांग है क्योंकि ये आम आदमी के बजट में फिट बैठती है. इस लिस्ट में hero HF Deulex से लेकर Splendor Plus तक का नाम शामिल है.लेकिन आज हम बात करेंगे Hero HF Deulex के बारे में…
Hero HF Deulex कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल है. यह 100 सीसी इंजन के साथ आती है और इसका वजन 112 किलोग्राम है. बात करें बाइक में मिलने वाले माइलेज की तो आपको बता दे इसे 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
ये भी पढे़ : मात्र ₹1.64 लाख के डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Mahindra XUV700, इसके आगे Tata Safari भी लगती है फीकी
Xsens Technology से है लैस
Xsens Technology से लैस ये बाइक जबरदस्त फीचर्स से लैस है. इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें, ये बाइक कंपनी की पहली एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है, जो BS6 के अनुरूप है. इसके इंजन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम मिलता है जो 10 सेंसर की मदद से रियल टाइम के आधार पर एयर फ्यूल को मिक्स करता है.
Hero HF Deluxe : कीमत
बता दें, Hero HF Deluxe बाइक का इंजन 7.9bhp की पावर और 8.05एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसका लुक इतना अट्रैक्टिव है कि कोई भी इसे देखते ही दंग रह जायेगा और फिर खरीदने की इच्छा जाहिर करें. इसकी कीमत 66,512 रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होता है. जबकि, टॉप मॉडल की कीमत 80 हज़ार रूपये राखी गई है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें