ऑटोसुपर बाइक लवर्स की बल्ले-बल्ले, कौड़ियों के भाव मिल...

सुपर बाइक लवर्स की बल्ले-बल्ले, कौड़ियों के भाव मिल रही Ducati Monster

-

होमऑटोसुपर बाइक लवर्स की बल्ले-बल्ले, कौड़ियों के भाव मिल रही Ducati Monster

सुपर बाइक लवर्स की बल्ले-बल्ले, कौड़ियों के भाव मिल रही Ducati Monster

Published Date :

Follow Us On :

Ducati Monster: सुपर बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। धांसू सुपर बाइक Ducati Monster पर कंपनी इंडिया में 1.97 लाख रुपये तक घटा दिए गए हैं। छूट के बाद यह बाइक 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। बाइक में दो वेरिएंट आते हैं। फिलहाल बाजार में इसके तीन कलर ऑफर किए जा रहे हैं। यह बेहद स्टाइलिश बाइक है, इसके फ्रंट को काफी एग्रेसिव बनाया गया है।

14 लीटर का फ्यूल टैंक

यह स्पोर्ट्स लुक बाइक है, जिसमें 937 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता है। यह रेसर बाइक है इसमें 260 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक में सेफ्टी के लिए आगे ओर पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Ducati Monster में 188 kg का वजन है। यह बाइक लॉन्ग रूट के लिए 14 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।

ये भी पढे़ : Honda की ये बाइक जीत रही है लड़कियों का दिल! पावर और परफॉर्मेस में है सबसे आगे, पढ़ें डिटेल

4.3 इंच की TFT कंसोल

Ducati Monster हाई पावर बाइक है। कंपनी इसमें सड़क पर 112.54 PS की जबरदस्त पावर मिलने का दावा करती है। बाइक में 93.16 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। यह बाइक सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। यह सिस्टम सेंसर से ऑटोमैटिक रूप से दोंनों टायरों को कंट्रोल रखता है। बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो लॉन्ग रूट पर जल्दी से गर्म नहीं होता है। इसमें 4.3 इंच की TFT कंसोल मिलता है।

चार्जिंग सॉकेट और स्प्लिट सीट

बाइक में हाई माउंटेड एग्जॉस्ट दिया गया है। इसमें डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक में एलईडी लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील मिलते हैं। यह सुपर बाइक यूएसबी-चार्जिंग सॉकेट और स्प्लिट सीट के साथ आती है। यह बेहद स्टाइलिश बाइक है इसका बाजार में Triumph Street Triple RS और Kawasaki Z900 से मुकाबला है। यह हाई एंड बाइक है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you