World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का अंतिम मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को हरा छठी बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद कई बड़ी बातें कही. रोहित हार के बाद काफी भावुक दिखे.
क्या बोले रोहित शर्मा
#TeamIndia put up a solid fight but it was not our night in the #CWC23 #Final.
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
Congratulations to Australia. #MenInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/4LhcDVNXVu
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा “नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा. हम आज उतने अच्छे नहीं थे. हमने सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं होना था. 20-30 रन और अच्छा होता, केएल और कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे. जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन होते हैं, तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन इसका श्रेय हेड और लाबुशेन को जाता है, जिन्होंने एक बड़ी साझेदारी की और हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया. हमने हर संभव कोशिश की लेकिन मुझे लगता है कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट थोड़ा बेहतर हो गया है. इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहता.”
ये भी पढे़ : World Cup में भारत की हार के बाद क्या बोले पाकिस्तानी खिलाड़ी, वसीम अकरम समेत इन लोगो ने दी प्रतिक्रिया
हेड की करी तारीफ
आगे रोहित ने कहा “हम जानते थे कि दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर होगा, लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते. हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाये. तेज गेंदबाजों के साथ, हमने वो 3 विकेट लिए और एक और विकेट लेकर, हम खेल की शुरुआत कर सकते थे. उत्कृष्ट साझेदारी बनाने के लिए बीच के उन दो लोगों को श्रेय जाता है.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें