World Cup 2023 Final: विश्वकप के फाइनल मुकाबले में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो ही टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार दिख रहीं हैं. वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस से मुखातिब हुए. रोहित ने मुकाबले से पहले कई तरह की बातें की. रोहित ने इस आखिरी मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ पर भी प्रतिक्रिया दी. रोहित ने क्या कहा आपको बताते हैं.
रोहित ने क्या कहा
Rohit Sharma said "We started the preparation for this World Cup 2 years ago, we had the role clarity and identified the players for each role". pic.twitter.com/8w0IIJgUO4
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 18, 2023
वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा के इस विश्वकप के लिए हम पिछले दो वर्षो से तैयारी कर रहें थे. सभी खिलाड़ियों को अपना रोल बखूबी पता है. वहीं रोहित ने आगे कहा के ये मेरे लिए काफी बड़ी बात है. मैं 50 ओवर का मुकाबला देखते हुए ही बड़ा हुआ हूं. वहीं शमी पर बोलते हुए हिटमैन ने कहा “शमी के लिए पहले हाफ में नहीं खेलना कठिन था लेकिन वह सिराज और अन्य गेंदबाजों का समर्थन कर रहे थे, हमने उनसे बातचीत की थी और वह अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे थे.”
ये भी पढे़ :मायूस चेहरे, गीली आंखें, जानें कैसा रहा हार के बाद Team India के ड्रेसिंग रूम का हाल
खुद के फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात
वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फार्म को लेकर बड़ी बात कही, रोहित ने कहा “विश्वकप से पहले, मैं अलग तरीके से खेलना चाहता था, नहीं पता था कि क्या होगा, लेकिन मेरे पास योजनाएं थीं कि क्या होगा अगर ऐसा नहीं हुआ और क्या होगा अगर यह नहीं हुआ, अगर आपने इंग्लैंड वाला मुकाबला देखा होगा तो मैने अपना फॉर्म बदला था, खिलाड़ियों का अनुभव ऐसा ही होता है और मैं किसी भी चरण के लिए तैयार हूं.” वहीं रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा के इसमें कोई दो राय नहीं है की ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 8 मुकाबले जीतें हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें