Rachin Ravindra: न्यूज़ीलैंड के घातक ओपनर और भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र इन दिनो काफी सुर्खियों में हैं. रविंद्र ने बेहद कम उम्र में शानदार मुकाम हासिल किया है. हाल ही में रविंद्र ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. वहीं रचिन रविंद्र के नाम को लेकर कई कहानियां भी बनाई गई. कई खबरे ऐसी चली की रचिन के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन थे उन्हीं के नाम को जोड़कर उनका नाम रखा गया. लेकिन अब रचिन के पिता ने इस पर बड़ा खुलासा किया है.
रचिन नाम पर किया खुलासा
सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ ऐसी खबर चली के रचिन का नाम उनके पिता ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम को मिला कर रखा है. जिससे राहुल का र और सचिन का चिन लिया गया है और दोनो को मिलाकर रचिन नाम रखा गया है. वहीं अब रचिन के पिता ने इससे इंकार किया है. द प्रिंट को दिए बयान में रचिन के पिता ने कहा उन्हे काफी समय बाद इस बात का एहसाह हुआ के यह इन दोनों नामो का मिक्सचर है.
ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
क्या बोले रचिन के पिता
रविंद्र के पिता ने द प्रिंट्स को कहा “जब रचिन का जन्म हुआ, तो मेरी पत्नी ने नाम सुझाया, और हमने इस पर चर्चा करने में ज्यादा समय नहीं बिताया. नाम अच्छा लग रहा था, उच्चारण करना आसान था और छोटा था, इसलिए हमने इसके साथ जाने का फैसला किया. यह केवल कुछ ही था वर्षों बाद हमें एहसास हुआ कि यह नाम राहुल और सचिन के नामों का मिश्रण था. उनका नाम हमारे बच्चे को क्रिकेटर या ऐसा कुछ बनाने के इरादे से नहीं रखा गया था.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें