भरता की मेजबानी में विश्वकप अब धीरे धीरे अंतिम मोड़ की ओर चल रहा है. इसी कड़ी में आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अहम मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनो के भारी मार्जिन से हराया. वहीं इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम का विश्वकप के सेमीफाइनल में जाने का सपना भी टूट गया. इस हार के बाद कप्तान बाबर आज़म काफी निराश दिखें.
बाबर ने क्या कहा
Babar Azam said "We are disappointed – mistakes In batting, bowling & fielding". pic.twitter.com/GQVoLrsuVo
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 11, 2023
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन का हिस्सा बने बाबर आज़म ने हार को लेकर कई बड़ी बात कही. बाबर ने कहा “प्रदर्शन से बहुत निराश हूँ. अगर हम दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला जीत जाते तो एक अलग कहानी हो सकती थी. लेकिन हां, गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में गलतियां की हैं. हमने 20-30 रन अतिरिक्त दिये. कुछ ढीली गेंदें फेंकी.” वहीं स्पिनर्स पर बोलते हुए उन्होंने कहा “हमारे स्पिनरों ने विकेट नहीं लिए हैं. इसका बड़ा असर हुआ है. अगर स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं तो आपको संघर्ष करना पड़ता है. हमें एक साथ बैठना होगा. सकारात्मक बातें लेंगे और अपनी गलतियों पर भी चर्चा करेंगे. मैं अपने अनुभव का सर्वोत्तम उपयोग करूँगा.”
ये भी पढे़ : World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के दिन बारिश हुई तो क्या होगा? ICC ने दे दिया जवाब
कैसा रहा पाकिस्तान का सफर
वहीं आपको बता दें भारत में पाकिस्तान का विश्वकप सफर आज यही समाप्त हो गया. इस विश्वकप पाकिस्तान ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ मुकाबलों के बाद टीम बिलकुल लड़खड़ा गई और कई बड़े मुकाबले गवा दिए. कुल 9 मुकाबलों में पाकिस्तान को 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई तो वहीं 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें