Diwali Puja Tips: दिवाली का त्योहार भारत के साथ अन्य कई देशों में भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. दिवाली के त्योहार में देवी लक्ष्मी और बुद्धि के देवता श्री गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली के दिन घरों के साथ-साथ आसपास के परिवेश की बेहद बारीकी से साफ सफाई की जाती है. लेकिन जानकारी न होने के कारण लोग दिवाली के दिन कुछ गलतियां कर देते हैं जिससे बाद में कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं दिवाली के दिन पूजा से पहले किन बातों का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है.
दिवाली के दिन ध्यान रखी जाने वाली बातें
- दिवाली से एक दिन पहले ही घरों की अच्छे से साफ सफाई करने के बाद देवी लक्ष्मी और बुद्धि के देवता श्री गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले डाइट में शामिल करें ये चीजें, पेट की बढ़ती चर्बी से मिलेगा छुटकारा
- प्रतिमा स्थापना के दौरान देवी लक्ष्मी को श्री गणेश के दाहिने विराजमान करना चाहिए.
- पूजन के समय मूर्ति के आमने-सामने बैठना चाहिए. ऐसा माना जाता है की माता लक्ष्मी के सामने बैठने पर धन की बरसात होती है.
- पूजा से पहले पीतल के पत्र में जल को चावल पर रखना चाहिए और साथ ही एक नारियल को लाल वस्त्र में लपेटकर देवी लक्ष्मी के सामने रख देना चाहिए.
- पूजा के समय देवी लक्ष्मी और बुद्धि के देवता श्री गणेश के सामने 11 दीपक जलाने चाहिए और साथ ही इस थाली में पूजा सामग्री विद्या रखने चाहिए.
दिवाली के दिन ना करें ये काम
- घरों की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए.
- फटे कपड़े नहीं पहनना चाहिए.
- राख उठाने से बचना चाहिए.
- लहसुन प्याज युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए.
- मांस-मछली का सेवन नहीं करना चाहिए.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें