Carrot Juice for Health: सर्दी के दिनों में त्वचा संबंधित समस्याएं बढ़ने लगती हैं. त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं. गाजर में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं इसके सेवन से त्वचा के सेवन संबंधित कई तरह के फायदे होते हैं. रोजाना खाली पेट गाजर के सेवन से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. आइए जानते हैं गाजर सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है और इसके सेवन से शरीर को कौन-कौन से फायदे होते हैं…
स्किन हेल्थ के लिए फायदेमंद है गाजर
गाजर में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन हेल्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. सर्दी के दिनों में त्वचा संबंधित परेशानियां बढ़ने लगते हैं. त्वचा संबंधित परेशानियों से छुटकारा के लिए रोजाना सुबह खाली पेट एक ग्लास गाजर के जूस का सेवन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: इन गंभीर बीमारियों के लिए रामबाण है करेला का जूस, डाइट में ऐसे करें शामिल
गाजर के जूस को ऐसे करें तैयार
सर्दी के दिनों में गाजर के जूस के सेवन से स्क्रीन के साथ-साथ सेहत को भी कई तरह के फायदे होते हैं. गाजर का जूस तैयार करने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है.
- गाजर को अच्छे से धो लें.
- छिलनी की मदद से गाजर के छिलके को उतार लें.
- गाजर के टुकड़े कर लें.
- मिक्सी में डालकर अच्छे से जूस तैयार कर लें.
- जूस के स्वाद को बढ़ाने के लिए पुदीना और अदरक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
गाजर के जूस का ऐसे करें सेवन
गाजर के जूस का खाली पेट सेवन से सेहत संबंधित कई तरह के फायदे होते हैं. गाजर के जूस का सेवन शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए भी किया जाता हैं. सर्दी के दिनों में सेहत को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए गाजर के जूस का सेवन दिन में भी किया जा सकता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें