World Cup 2023 AUS vs AFG: भारत और अफ़गानिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास था. जहां एक वक्त में ऐसा लग रहा था के अफगानिस्तान एक बड़े मार्जिन से इस मुकाबले को अपने नाम करेगा. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मैक्सवेल ने पूरे मैच का रुख पलट दिया. मैक्सवेल के दोहरे शतक का अफगानिस्तान के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नही था. वहीं इस जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस को खुद विश्वास नहीं हुआ.
क्या बोले कमिंस
Australia couldn't have made a more epic entry into the #CWC23 semi-finals 🤩#AUSvAFG pic.twitter.com/Q9pRKo4Pka
— ICC (@ICC) November 7, 2023
मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैक्सवेल की जम कर तारीफ की. कमिंस ने कहा “अद्भुत! मुझे नहीं पता कि इसका वर्णन कैसे किया जाए. शानदार जीत! यह अब तक हुई सबसे बड़ी जीत है. ये उन दिनों में से एक दिन है जब लोग कहेंगे हाँ, मैं इस खेल के लिए स्टेडियम में था.” वहीं मैक्सवेल पर कप्तान ने कहा “वे महान है, वह शांत थे, उनके पास हमेशा एक योजना होती थी. यहां तक कि 200 रन से पीछे रहकर भी इस तरह से गेम जीतने में सक्षम होना वाकई खास था.”
ये भी पढे़ :World Cup 2023 ENG vs AUS: विश्वकप के प्रदर्शन से नाराज़ दिखें कप्तान जॉस बटलर, हार की बताई ये वजह
मैक्सवेल के चोट पर क्या बोले कमिंस
वहीं चोट के बाद मैक्सवेल के बाहर जाने पर कप्तान ने कहा “हमारे पास एनएसडब्ल्यू के दो खिलाड़ी लाइन में थे, ज़म्पा तीन बार तैयार किया गया. लेकिन मैक्सी वहां से बाहर रहना चाहता था. यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आप कहीं से भी जीत सकते हैं. टीम पर वास्तविक विश्वास है और हम अब सेमीफाइनल में हैं, यह बहुत अच्छी बात है.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें