World Cup 2023 AUS vs AFG: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफ़गानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद अहम है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम ने इतिहास रच दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इब्राहिम ने शानदार शतकीय पारी खेली. ये पारी टीम के लिए बेहद जरूरी थी. इब्राहिम ने इस मुकाबले में शतक जड़ अपने खाते में एक नया इतिहास लिख लिया.
इब्राहिम ने जड़ा शतक
Ibrahim Zadran hits Afghanistan's maiden @cricketworldcup century at the Wankhede 🤩@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #AUSvAFG pic.twitter.com/QcCis10f7x
— ICC (@ICC) November 7, 2023
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के लिए शुरुआत थोड़ी खराब रही. दरअसल 35 रन पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा. ओपनर गुरबाज महज 21 रन बना कर पवेलियन लौट गए थे. वहीं इसके बाद ज़दरान और रहमत ने पारी को संभाला. इस दौरान जदरान लगातार बड़े हिट्स लगाते रहे और टीम को मजबूत स्थिति में करते रहे. इब्राहिम ने इस मुकाबले में 136 गेंदों में 110 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. इब्राहिम ने 80.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की.
रचा इतिहास
वहीं आपको बता दें इस शतक के साथ ही इब्राहिम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला. अफगानिस्तान के इतिहास में इब्राहिम पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने जिन्होंने विश्वकप में शतक जड़ा हो. इससे पहले किसी भी अफ़गानी बल्लेबाज ने विश्वकप में शतक नही जड़ा है. वहीं इसी के साथ वह सबसे युवा बल्लेबाज बने जिसने विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक जड़ा है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें