Weather Update: देश के लिए अधिकतर राज्यों में ठंड बढ़ती जा रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में जहां ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है वहीं दक्षिण भारत में कुछ राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण भी बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है जिसके कारण लोगों को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
दिल्ली में AI पहुंचा 450 से ऊपर
दिल्ली एनसीआर में स्मॉल की उपस्थिति पिछले कुछ दिन से लगातार दिख रही है. राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से भी ऊपर पहुंच गया है जो की दिल्ली में वायु प्रदूषण दिल्ली की वायु प्रदूषण को गंभीर श्रेणी में दिखता है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रह सकता है वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा.
उत्तर प्रदेश में बढ़ी ठंड
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यूपी में भी तेजी के साथ तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई जा रही है कि 10 नवंबर के बाद प्रदेश में कोहरा अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी और ठंड भी तेजी के साथ बढ़ेगी. प्रदेश में मौसम भी दिन में साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें:Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से 128 लोगों की हुई मौत,पीएम मोदी ने जताया दुख
पहाड़ी राज्यों में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लेह लद्दाख, जम्मू कश्मीर की चोटी वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है. हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला सहित आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
केरल में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में बारिश देखने को मिलेगी. केरल में मौसम विभाग ने बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने का भी अनुमान जताया है और येलो अलर्ट को जारी कर दिया है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें