Weather Update: देश के मौसम में बड़ी तेजी के साथ बदलाव देखने को मिल रहा है जहां पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश देखने को मिल रही है. वहीं मैदानी इलाकों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में झमाझम बारिश भी देखने को मिल रही है. आइए आपको मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.
दिल्ली में बढ़ी ठंडक
सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की तो आपको बता दें कि दिल्ली में सुबह के वक्त अच्छी खासी ठंडक देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन 6 नवंबर तक दिल्ली में सुबह के वक्त धुंध छाई रहेगी.
ये भी पढ़ें: IRCTC दे रहा रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने का शानदार मौका, यहां से करें अप्लाई, मिल जाएगा टेंडर
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में भी न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है.राज्य4 के अधिकतर जिलों में सुबह की शुरुआत धुंध से होना शुरू हो चुकी है प्रदेश में आज कहीं भी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त नहीं की गई है.
पहाड़ी राज्यों का हाल
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार नवंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में होगी आज बारिश
उत्तर भारत के राजस्थान के कुछ जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है वहीं केरल,कर्नाटक पुडुचेरी में भी आज बारिश देखने को मिल सकती है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें