Tata Tiago Price: आप भी अगर Tata Motors की हैचबैक कार टियागो लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको जानकर जोरदार झटका लग सकता हैं कि अब इस कार को खरीदते वक्त 20 हजार रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे. हम आपको बता दे कि इस कार का ना केवल पेट्रोल वेरिएंट बल्कि CNG मॉडल भी महंगा किया गया है.
सभी वेरिएंट्स के लिए कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है, केवल कुछ ही मॉडल्स की कीमतों में इजाफा हुआ हैं. आइए अब आपको बताते हैं कि टाटा टियागो का कार के कौन-कौन से वेरिएंट की कीमत बढ़ाई गई हैं.
Tata Tiago Hatchback Car Price:
इस टाटा कार के XTA वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, Tata Tiago CNG XT मॉडल की कीमत में भी 20 हजार का इजाफा हुआ हैं.
1.Tata Car price:-Tata Tiago XT petrol model price-6 लाख 74 हजार 900 रुपए(एक्स शोरूम)
2. Tata Tiago XT iCNG Model price- 7 लाख 09 हजार 900 ररुप( एक्स शोरूम)
बेस वेरिएंट हुए इतने महंगे:
टाटा टियागो XE और XTO के पेट्रोल वेरिएंट तो वहीं सीएनएजी मॉडल के XE और XM मॉडल्स की कीमत में 5 हजार रुपये का इजाफा किया गया है.
1.Tata Tiago XE price- 5.44 लाख (एक्स शोरूम)
2. Tata Tiago XT price – 6.19 लाख (एक्स शोरूम)
8 हजार रुपये तक महंगे हुए ये मॉडल्स:
टाटा टियागो के XZ+ DT, NRG XT, XZ+ DT iCNG और XZA+ DT मॉडल्स की कीमत में 8 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, इस कार के अन्य वेरिएंट्स जैसे कि NRG AMT, Z+, XZ+ iCNG और XZA+ की कीमत में 7 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई हैं.
इन मॉडल्स की नहीं बढ़ी कीमत:
वहीं दूसरी तरफ कुछ समय पहले लॉन्च हुए Tata Tiago NRG CNG मॉडल की कीमत में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी फिलहाल नहीं की गई हैं. वर्तमान समय में NRG CNG की कीमत 7.44 लाख( एक्स शोरूम)रुपए है.टाटा टियागो XT Rhythm वेरिएंट की भी कीमत में इजाफा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़े: BMW Mortorrad: BMW जल्द ही लॉन्च करने वाली है BMW S 1000 RR लॉन्च, कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे