Relief from Burning Hand: दीपावली के दिन शुरू होते ही बच्चे हो या जवान सभी पटाखा जलाना शुरू कर देते हैं. लेकिन कई बार पटाखा जलाते समय हल्की लापरवाही से हाथ या शरीर के कई भी त्वचा जल जाते हैं. जलने के बाद पटाखा में मिले जाने वाले बारूद के कण त्वचा से चिपक जाते हैं जो बाद में तेज जलन का कारण बन जाते हैं. पटाखा जलाते समय यदि किसी व्यक्ति के हाथ जल जाए तो प्राथमिक उपचार से पहले कुछ घरेलू उपाय अपनाया जा सकते हैं.
जलन वाली त्वचा पर लगाएं तुलसी पत्ते का रस
पटाखा से जलने के तुरंत बाद तुलसी के पत्ते का रस जलन वाली जगह पर लगाया जा सकता है. दरअसल तुलसी के पत्ते में पाए जाने वाले तत्व त्वचा की जलन को काम करते हैं. पटाखा की हल्की जलन के निशान को भी गायब करने के लिए तुलसी के रस का इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें: करवा चौथ के दिन ये गलतियां, बात-बात पर पति से झगड़े का बन सकती हैं कारण, जानें
नारियल तेल लगाने से मिलती है राहत
नारियल के तेल में पाए जाने वाले तत्व जलन से आराम पहुंचाने में मदद करते हैं. पटाखे से जलने के तुरंत बाद प्राथमिक उपचार के तौर पर नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
भूलकर भी ना करें पानी या बर्फ का इस्तेमाल
आग गया बारूद से त्वचा जलने पर भूल कर भी पानी या बर्फ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जली हुई त्वचा पर पानी और बर्फ के इस्तेमाल से घाव और बड़ा हो जाता है. दरअसल ठंडे पानी और बर्फ में पाए जाने वाले तत्व जली हुई त्वचा के आसपास खून को थक्का कर देते हैं जिससे बाद में घाव को ठीक होने में लंबा समय लग जाता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें